सांसद पप्पू यादव को फिर मिली धमकी,दिल्ली में हुई शिकायत दर्ज

Share Now !!

बाबा सिद्दिकी की हत्या के बाद अब बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को फिर से धमकी मिली है.यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली है. इसकी शिकायत पप्पू यादव ने दिल्ली के कनॉट प्लेस में की है.

बीते दिनों पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली थी. इस बीच एक बार फिर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया है. पप्पू यादव के पीए मोहम्मद सदीक आलम के अनुसार उसके व्हाट्सएप पर धमकी भरे में मैसेज किए गए हैं।

धमकी देने वाले शख्स ने लिखा है-वह लॉरेंस गैंग को मिटाने की धमकी दे रहा था ना, उसको बोलना उसकी सुपारी मिली है. इस मामले में संसद के पीए ने दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. दिल्ली पुलिस को दिए आवेदन में मोहम्मद सादिक ने बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज और कॉल आए. जिसमें कहा गया कि सांसद को जान से मारेंगे. पप्पू यादव के पीए को धमकी वाले मैसेज बुधवार रात 9:00 बजे और फिर गुरुवार सुबह 10:00 के करीब आया. धमकी वाले शख्स ने अपने व्हाट्सएप डीपी पर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो लगा रखी थी।

उन्होंने बताया कि धमकी देने वाले ने हथियार की फोटो भी व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजी है. पुलिस में शिकायत दर्ज करने पर भी उसने लिखा है कि तूने तो पुलिस में केस कर दिया, पुलिस के पास मत जा.

बता दे कि इस से पहले भी पप्पू यादव को कई दूसरे नंबरों से जान से मारने की धमकी मिली है. इसके लिए भी शिकायत पूर्णिया थाने में दर्ज कराई गई है. इस मामले में पुलिस ने महेश नाम के एक व्यक्ति को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. जिसका लॉरेंस गैंग से कुछ लेना देना नहीं था. इसके बाद भी पप्पू यादव ने अपने आवास पर रैकी कर रहे कुछ लोगों का वीडियो जारी किया था और खुद की जान को खतरा बताया था और गृह मंत्रालय से अपने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी।

124 thoughts on “सांसद पप्पू यादव को फिर मिली धमकी,दिल्ली में हुई शिकायत दर्ज

  1. Вам требуется лечение? стоматология в китае лечение хронических заболеваний, восстановление после операций, укрепление иммунитета. Включено всё — от клиники до трансфера и проживания.

  2. Недвижимость в Болгарии у моря https://byalahome.ru квартиры, дома, апартаменты в курортных городах. Продажа от застройщиков и собственников. Юридическое сопровождение, помощь в оформлении ВНЖ, консультации по инвестициям.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *