हरियाणाः हरियाणा के जींद जिले के एसपी सुमित कुमार परियों शोषण के आरोप लगे हैं. साथ पुलिसकर्मी महिलाओं ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. इसके साथ ही कई सीनियर महिला पुलिस अधिकारियों पर भी इस में शामिल होने के आरोप लगे हैं .
महिला पुलिसकर्मियों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को खत लिखकर आप बीती सुनाई है. महिला पुलिसकर्मी ने सीएम को खत लिखा है और कार्रवाई की मांग की है. इस खत में कई महिला पुलिसकर्मियों ने अपने हस्ताक्षर किए हैं. महिला पुलिसकर्मी ने चिट्ठी में लिखा है कि जींद एसपी महिला पुलिस कर्मियों पर बुरी नजर रखती है. महिला पुलिस कर्मियों का कहना है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो उनके पास सुसाइड के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा. चिट्ठी में 7 महिला पुलिस कर्मचारियों ने कहा है कि उनके साथ यौन शोषण हुआ है.
महिला पुलिसकर्मियों ने अपने खत में जींद की एसएचओ महिला मुकेश रानी को भी आरोपी बनाया है. उन पर आरोप है कि वह एक महिला पुलिसकर्मी को एसपी के घर लेकर गई थी और वहीं छोड़कर आ गई. इसके बाद एसपी ने पीड़िता के साथ बदसलूकी की. डीएसपी गीतिका पर भी आरोप लगाए गए हैं कि शिकायत सुनने पर उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की और कहा कि महिला कर्मचारियों को अफसर के साथ कॉर्पोरेट करना पड़ेगा.
महिला पुलिसकर्मी ने अपने खत में बताया है कि एसएचओ मुकेश रानी और एसपी सुमित कुमार ने मिलकर एक गिरोह बनाया है, जिसमें कई लड़कियां भी शामिल है. यह लड़कियां अमीर लड़कों को फर्जी मुकदमे में फंसाती है और पैसे लेकर मामला रफा-दफा करती है. इसके अलावा मुकेश रानी पर उन पुलिस कर्मियों को प्रताड़ित करने की भी आरोप लगे है,जो एसपी के साथ कॉर्पोरेट करने के लिए तैयार नहीं होते हैं.
brand amoxicillin – https://combamoxi.com/ buy generic amoxicillin online
cheap amoxicillin sale – https://combamoxi.com/ generic amoxicillin
purchase fluconazole generic – https://gpdifluca.com/ buy generic fluconazole
fluconazole cheap – https://gpdifluca.com/# diflucan brand
brand cenforce – cenforce 50mg uk cenforce 50mg canada
buy generic cenforce over the counter – on this site cenforce price