अक्सर आप सोशल मीडिया पर मेट्रो की वायरल वीडियो देखते होंगे,कभी लड़ाई तो कभी डांस के वीडियो सामने आते रहते है. कईं बार अजीबों-गरीब हरकतें करते हुए भी मेट्रो में लोग नजर आते है. एक बार कुछ ऐसा ही मेट्रो में नजर आया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मेट्रो वीडियो
हाल में वायरल वीडियो में कुछ लोग माता रानी के भजन गाते हुए नजर आए, जिसका वीडियो देखते-ही- देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मेट्रो के अंदर भजन के साथ-साथ लोग जय माता दी का जयकारा लगाते हुए भी नजर आ रहे है, इस वीडियो ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है.
@arjun_bhowmick
इंटरनेट पर धूम मचा रहा वीडियो
इंस्टाग्राम पर इस रील को @arjun_bhowmick नाम के अकाउंट से 2 दिन पहले ही शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन पर लिखा है, जय माता दी !दिल्ली मेट्रो ‘जय माता दी’ गा रहे है. इस वीडियो पर अब तक 8.7 मिलियन व्यूज आ चुके है.इस वीडियो को लोग भर-भरकर प्यार दे रहे है. वीडियो पर लोग जमकर कमेंट के जरिए भी प्यार की बरसात कर रहे है.इस वीडियो में भजन गाते हुए लोग भी एक दूसरे का साथ दे रहे है. मेट्रो में बैठे यात्री भी गिटार वाले युवकों के साथ मिलकर भजन गाते है और जय माता दी का जयकारा भी लगाते है.
लोगों ने कहा-संस्कार नहीं छिपते
वीडियो को देखकर लोग कह रहे है कि संस्कार कभी छिपते नहीं है.सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोग कमेंट कर रहे है कि ये वीडियो “दिल को छू लेने वाला” और ” अनूठा अनुभव ” बताया. इस वीडियो ने यह साबित कर दिया कि कभी – कभी साधारण सी बातें भी लोगों के दिलों को छू सकती है और एकजुटता का अहसास करा सकती हैं.
Профессиональный сервисный центр по ремонту бытовой техники с выездом на дом.
Мы предлагаем:сервисные центры по ремонту техники в мск
Наши мастера оперативно устранят неисправности вашего устройства в сервисе или с выездом на дом!