12 साल के युवराज को मिला पीएम मोदी का पत्र,खुशी से झूमा परिवार

Share Now !!

सोनीपत जिले के गोहाना के रहने वाले 12 साल के युवराज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र मिल गया है. जिसे पाकर पूरा परिवार खुशी से झूम उठा है. युवराज ने पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाकर 25 सितंबर को गोहाना में आयोजित जन आशीर्वाद रैली में कुर्सी पर खड़े होकर उन्हें दिखाई थी. जिसकी पीएम मोदी ने सराहना करते हुए कहा था कि वह युवराज को पत्र लिखेंगे. हरियाणा विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अब अपने वादे को पूरा करते हुए युवराज को पत्र लिखा है.

गोहाना निवासी युवराज के पिता वीरेंद्र ने बताया कि उनकी शहर में महावीर चौक के पास कपड़े की दुकान है. वीरेंद्र की तीन लड़कियों और एक लड़का है. छोटा लड़का युवराज शहर के सत्यानंद स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र है. वीरेंद्र ने बताया कि युवराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा फैन है और टीवी पर उनका भाषण ध्यान लगाकर सुनता है.


युवराज ने प्रधानमंत्री की तस्वीर बनाई थी. गोहाना में 25 सितंबर को आयोजित जन आशीर्वाद रैली में वह बेटे की जिद पर उसे रैली लेकर पहुंचे थे. युवराज ने रैली के दौरान कुर्सी पर खड़े होकर बनाए गई तस्वीर को ऊपर उठकर पीएम मोदी को दिखाया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों के हाथों में अपनी तस्वीर देखी और भाषण को बीच में ही रोक कर सुरक्षाकर्मियों से तस्वीर के पीछे बच्चे का नाम और पता लिखवा कर लाने को कहा था.


नरेंद्र मोदी जब गोहाना में रैली के दौरान भाषण दे रहे थे तो युवराज भीड़ में पीएम की तस्वीर को अपने हाथों में लेकर खड़े थे. तब पीएम ने कहा था कि बहुत बढ़िया तस्वीर बनाई है.तब पीएम मोदी ने कहा था कि बेटे ऐसे खड़े रहोगे तो थक जाओगे, मेरे लिए लेकर आए हो, नरेंद्र मोदी ने बच्चे के नाम पत्र लिखकर भेजा है. यह पत्र परिवार को मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस प्यार को देखकर पिता वीरेंद्र और अन्य सदस्यों में खुशी के लहर है. उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया है.

23 thoughts on “12 साल के युवराज को मिला पीएम मोदी का पत्र,खुशी से झूमा परिवार

  1. युवराज की कहानी वाकई प्रेरणादायक है। प्रधानमंत्री मोदी ने उनके प्रयास की सराहना करके एक बार फिर यह दिखाया कि छोटी सी पहल भी कितनी बड़ी बन सकती है। युवराज के परिवार की खुशी का अनुमान लगाया जा सकता है, क्योंकि यह उनके लिए एक यादगार पल होगा। युवाओं को प्रधानमंत्री से जुड़े ऐसे उदाहरण से काफी प्रोत्साहन मिलता है। मुझे लगता है कि युवराज जैसे बच्चों को और भी ज्यादा मंच मिलना चाहिए ताकि उनकी प्रतिभा को पहचाना जा सके। क्या आपको नहीं लगता कि ऐसे किस्से युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन सकते हैं? युवराज के बारे में और जानने की इच्छा है, क्या उनके भविष्य के बारे में कोई योजना है?

  2. The website design looks great—clean, user-friendly, and visually appealing! It definitely has the potential to attract more visitors. Maybe adding even more engaging content (like interactive posts, videos, or expert insights) could take it to the next level. Keep up the good work!

  3. В этом обзорном материале представлены увлекательные детали, которые находят отражение в различных аспектах жизни. Мы исследуем непонятные и интересные моменты, позволяя читателю увидеть картину целиком. Погрузитесь в мир знаний и удивительных открытий!
    Узнать больше – https://quick-vyvod-iz-zapoya-1.ru/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *