वक्फ बोर्ड पर बोले बागेश्वर बाबा, हिंदू को जगाने की कर रहे कोशिश

Share Now !!

बागेश्वर धाम के पिता धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों और अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इस बार बाबा बागेश्वर ने मस्जिद में राष्ट्रगान का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा हम चाहते हैं 100 करोड़ वाले हिंदुओं के देश में काम से कम एक करोड़ हिंदू सड़कों पर हो, अभी हिंदू पूरा जगा नहीं है. कई लोगों के पेट में से दर्द हो रहा है, कुछ लोगों को लग रहा है कि कुछ और चल रहा है, जबकि हम उनके हक की लड़ाई लड़ रहे हैं, जब उनको यह लगेगा कि हम उनके हक की लड़ाई लड़ रहे हैं, हमारा उद्देश्य सिर्फ अपनी कला, अपनी संस्कृति, हिंदुत्व, प्राचीन पद्धति के लिए लड़ रहे हैं. तभी हिंदू को समझ आएगा और हिंदू की देश में नई क्रांति आएगी.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अपने बच्चों को वैदिक, शिक्षा, देवी, गीता, रामायण के प्रति जागरूक करें. अपने बच्चों के दिमाग में विचार दें. किताब दे, गीता, रामायण देकर बच्चों को महान बनाएं और हिंदू के खिलाफ लव जिहाद करने वाले देश से निकल जाए. उन्होंने कहा कि वक्त बोर्ड या तो मिटेगा या फिर सनातन बोर्ड बनेगा यह तय है.

उन्होंने कहा कि नेपाल के लोग कह रहे कि भारत के लोग नहीं समझ रहे हैं. हमले पहले भारत में हिंदू राष्ट्र बनाना होगा. भारत को जगाने का भारत की हिंदुओं को, उनका गौरव बताने का, उनका मान सम्मान बताने का उद्देश्य इस देश के हिंदुओं को ऊर्जा भरने का है.

उन्होंने कहा कि मस्जिद में राष्ट्रगान क्यों नहीं होना चाहिए. राष्ट्रगान से अगर तुम्हें प्यार नहीं है, तो तुम इस देश में खाते क्यों हो, इस देश में तुम्हें रहने का अधिकार नहीं है. जिस देश से प्यार नहीं उसे देश में रहने का अधिकार नहीं भारत माता है. मन है. यहां कंकड़ कंकड़ में राम है. राम का राज है. राम की उमंग है. हम तो चाहते हैं.भारत के हर मंदिर में राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान चले. मस्जिद चर्च और गुरुद्वारा हो हर जगह राष्ट्रगान चलना चाहिए.

36 thoughts on “वक्फ बोर्ड पर बोले बागेश्वर बाबा, हिंदू को जगाने की कर रहे कोशिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *