जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 15 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इन महिलाओं पर डोमरी में आयोजित एक धार्मिक कथा में चोरी करने का आरोप लगा है. इन महिलाओं ने धार्मिक कथा के दौरान कई लोगों के आभूषण चोरी किए थे.
पुलिस के अनुसार प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान आभूषण चुराने के आरोप में महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इन महिलाओं के पास करीब 10 लाख रुपए के आभूषण बरामद हुए हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान आभूषण चोरी की घटना के संबंध में रामनगर पुलिस में केस दर्ज हुआ था. इस संबंध में महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने आभूषण चोरी होने की शिकायत मिलने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की. साथ ही उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त करने का निर्देश दिया था. पुलिस को पता चला है कि महिलाएं बड़े-बड़े आयोजनों में आभूषण चोरी करने वाली ग्रहण का हिस्सा थी.