दिल्ली के शाहदरा इलाके में दिवाली के दिन दो लोगों की हत्या कर दी गई थी, जिसने पूरी दिल्ली को हिला कर रख दिया है. दिवाली की शाम शाहदरा के फर्श बाजार में एक शख्स और उसके नाबालिक भतीजे को गोली मारकर मौत की घाट उतार दिया गया. इस हत्या के मामले में कई बड़े खुलासे हुए हैं. अब तक जांच में पता चला है कि सिर्फ 70000 रुपए से जुड़े विवाद में दोनों की हत्या की गई है.
दिल्ली पुलिस ने जांच में बताया है कि जिस नाबालिक आरोपी को पकड़ा गया है. वह दूर का रिश्तेदार है .आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में दावा किया है कि मृतक आकाश शर्मा के साथ उसका 70,000 रुपए का विवाद था, इसी कारण उसने उसकी हत्या की साजिश रची. पुलिस के मुताबिक 17 साल के नाबालिक आरोपी ने हत्या के लिए शूटर को पैसे दिए थे.
अपराधियों ने शाहदरा में पहले आकाश शर्मा के पैर छुए थे, उसके बाद गोली मारी थी. इस हमले में 16 साल के भतीजे ऋषभ और 10 साल के बेटे कृष को भी गोली लगी. आकाश और ऋषभ की मौके पर मौत हो गई. वहीं कृष अस्पताल में भर्ती है. जिसका इलाज चल रहा है. यह वारदात दिवाली वाले दिन घर के बाहर जब दिवाली मना रहे थे, तभी रात के 8:00 बजे हुई है.
पुलिस ने बताया है कि मृतक आकाश को आरोपी को पैसे लौटाने थे, लेकिन वह उसके फोन कॉल और मैसेज का जवाब नहीं दे रहा था. वहीं मृतक के परिवार के अनुसार उनका आरोपी उसके भाई के साथ संपत्ति और पैसों को लेकर विवाद था. पुलिस ने बताया कि जांच और शूटर को पकड़ने की कोशिश की जा रही है, शूटर की गिरफ्तारी के लिए टीम में गठित की गई है.