अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले बीजेपी के नेता नन्द किशोर गुर्जर ने एक बार फिर बयान देकर हंगामा मचा दिया है. नंदकिशोन गुर्जर ने हिंदू-मुस्लिम को लेकर कहा है कि हिंदुओं को मजार पर नहीं जाना चाहिए, क्योंकि मजार-दरगाह पर जिहादी दफन है, जिन्होने महिलाओं पर जुल्म किया है.
नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि अगर मंदिर में कोई संदिग्ध लगे तो मंत्र बुलवाया जाए.यदि मंत्र ना बोल पाए तो फिर चेक करे कि उसका खतना हुआ है या नहीं.
इतना ही नहीं विधायक गुर्जर ने कहा कि मुस्लिम भी हिंदू देवताओं को मानते है.अरब में भी मकेश्वर महादेव जलाभिषेक करते है और जल्द ही भारत में मौलवी भी जलाभिषेक करेंगे.भारत में सनातन धर्म बुलंद होगा.विधायक ने थूक और मूत्र जिहाद को बड़ी साजिश बताया है और कहा है कि इस मुद्दे पर मुस्लिम धर्मगुरुओं की बोलती बंद रहती है.लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने यह सब बातें बागपत में कही है.
बीजेपी विधायक ने कहा कि अगर हिंदू दरगाह पर माथा टेकता है तो उससे दुर्भाग्य की बात कोई नहीं है.उन्होने कहा कि ईश्वर एक है और उसके रुप अनेक है.लेकिन दरगाह के अंदर तो जिहादी दबे हुए हैं, मौलवी ने कहा है तो हिंदू की आंख इस पर खुल गई, वहां न जाए. खाड़ी देशों में मुस्लिम भगवान महादेव की पूजा कर रहे हैं. भोलेनाथ को मुस्लिम भी मान रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि मौलवी भी भगवान महादेव का अभिषेक करेंगे. पूरी दुनिया में सनातन का झंडा फहराया जाएगा.
गुर्जर ने कहा कि जिस तरह से मेरी विधानसभा लोनी में जूस में मूत्र मिलाया गया. हमारे विधानसभा में तो कार्यकर्ताओं ने संदिग्ध लोगों की जांच शुरू कर दी है, जो दोषी होंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. उनको पुलिस द्वारा पकड़ा जाएगा.