हरियाणा में 19 सीटें सियासी खेल बदलने वाली है. एग्जिट पोल के मुताबिक इन सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस का कड़ा मुकाबला है. प्रदेश कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी भी मान चुके है कि कुछ सीटों पर कड़ा मुकाबला है, सीएम नायब सिंह का कहना है कि ये सीटें हम ही जीतेंगे.
हरियाणा की 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को वोटिंग हो चुकी है.मतों की गणना 8 अक्टूबर को होनी है.उससे पहले एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई दे रही है.कांग्रेस पार्टी को 56 सीटें मिलने के आसार दिखाई दे रहे है, तो वहीं बीजेपी बहुमत से काफी दूर दिखाई दे रही है.बीजेपी को 27 सीटें मिलने का अनुमान है.
19 सीटों पर टिका भविष्य
सी वोटर के एग्जिट पोल पर नजर डाले तो हरियाणा की 19 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है. इन सीटों पर जीत के आसार कम है,ऐसे में जिसके खाते में ये सीटें जाएंगी सरकार उसी की बनेगी.सी वोटर के अनुसार अगर ये सीटें कांग्रेस के खाते में जाती है तो आंकड़ा 60 सीटों से ऊपर का होगा और सरकार कांग्रेस की बनेगी और अगर बीजेपी के खाते में जाएगी तो कुछ भी हो सकता है.क्योंकि इन सीटों पर कांग्रेस 19 में से 13 पर है.
सीएम ने भी माना कड़ा है मुकाबला
सीएम नायब सिंह सैनी ने भी कुछ सीटों पर कड़ा मुकाबला माना है. रविवार को पंचकुला में एक प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान एग्जिट पोल को लेकर जब सवाल पूछा तो नायब सिंह ने कहा कि ये सब गलत है.हरियाणा में पूर्ण रुप से बीजेपी की सरकार बनेगी.हांलाकि उन्होने कहा कि कुछ सीटों पर मुकाबला कड़ा है लेकिन सरकार बीजेपी की ही बनेगी.