बॉबी देओल के फिल्म एडिटर ने किया सुसाइड,शोक में डूबी इंडस्ट्री

Share Now !!

मलयालम और तमिल सिनेमा के प्रसिद्ध फिल्म एडिटर निषाद यूसुफ ने सुसाइड कर लिया है. निषाद का शव कोच्चि के अपार्टमेंट में पाया गया है. 43 साल के निषाद युसूफ उनके पनमपिल्ली नगर अपार्टमेंट में बुधवार की सुबह मिला था. जिसके बाद हड़कंप मच गया. पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि निषाद ने बिल्डिंग के चौथे फ्लोर से कूद कर अपनी जान दी है.आत्महत्या के करणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.

बता दे की निषाद यूसुफ की मौत की खबर से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है. निषाद तमिल फिल्मों के बड़े एडिटर में गिने जाते थे. निषाद ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों की एडिटिंग की है. इतना ही निषाद की फिल्म कंगुआ की अगले महीने 14 नवंबर को सिनेमाघर में रिलीजिंग होनी है. इस फिल्म को भी निषाद ने ही एडिट किया था.इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार सूर्या लीड में रोल में है.साथ ही बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल भी अहम किरदार निभा रहे हैं.

फिल्म कर्मचारी संघ केरल के निदेशक संघ ने निषाद के निधन की पुष्टि की है. संघ ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक संदेश लिखा है जिसमें बताया गया है कि मलयालम सिनेमा की इस सम्मानित एडिटर का निधन फिल्म जगत के लिए बड़ा झटका है. निषाद की मौत के खबर ने दिवाली के त्यौहार की चमक फीकी कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *