फिर वापसी कर रहा है बच्चों का सुपरहीरो,शक्तिमान का टीजर हुआ जारी

Share Now !!

90 के दशक में हर किसी का चहिता सुपरहीरो शक्तिमान एक बार फिर से लोगों के बीच नजर आने वाला है। बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को मुकेश खन्ना का किरदार बेहद पसंद था. टीवी पर 1997 से 2005 तक शक्तिमान सीरियल ने रविवार के दिन दोपहर 12:00 बजे हर किसी का समय अपने नाम किया हुआ था। इस मशहूर शो के साथ देश के सबसे पसंदीदा सुपर हीरो मुकेश खन्ना वापसी करने वाले हैं।

मुकेश खन्ना ने अपनी सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को खुशखबरी दी है. उन्होंने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल भीष्म इंटरनेशनल पर टीचर जारी किया है. उन्होंने लिखा है कि उनके लौटने का समय आ गया है, हमारे पहले भारतीय सुपर टीचर, सुपर हीरो का, हां जैसा कि अंधकार और बुराई आज के बच्चों पर हावी हो रही है, उनके लौटने का समय आ गया है, वह एक संदेश लेकर लौटे हैं, वह शिक्षा लेकर लौटे हैं, आज की पीढ़ी के लिए उनका स्वागत करें, दोनों हाथों से…

आयरन मैन, स्पाइडर-मैन और बैटमैन जैसे सुपर हीरो के भारत में आने से पहले एक ऐसा सुपर हीरो भी था, जिसे शायद कोई ना पसंद करता हो और उसका नाम था शक्तिमान. शक्तिमान एक बार फिर से स्क्रीन पर दिखाई देने वाले हैं. जारी किए गए टीजर में शक्तिमान के रूप में मुकेश खन्ना को दिखाया गया है. जो एक स्कूल परिसर में उतरते दिखाई दे रहे हैं. जहां पर गाना शुरू होता है, आजादी के दीवानों ने जंग लड़ी फिर जाने दी, अंग अंग कट गए, मगर आंच वतन पर न आने दी. वह चंद्रशेखर, आजाद, भगत सिंह और सुभाष चंद्र बोस जैसे नायकों की तस्वीरों को देखते हुए गीत गाते हैं।


शक्तिमान एक टीवी सीरीज थी, जो 1997 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुई थी. मुकेश खन्ना द्वारा अभिनीत इस शो में कीटू गिडवानी, वैष्णवी, सुरेंद्र पाल, टॉम ऑल्टर जैसे कलाकार थे. यह 90 के दशक का सबसे पॉपुलर शो रहा और लगभग 8 सालों में 450 एपिसोड प्रसारित हुए. शक्तिमान का किरदार एक सुपरहुमन का है. जिसमें रहस्यमीय अलौकिक शक्तियां है,जिसे संतों के रहस्य में संप्रदाय द्वारा दुनिया में बुराई से लड़ने के लिए दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *