यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है. मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर धमकी भरा मैसेज किया गया है।
मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल डिपार्टमेंट को अज्ञात नंबर से फोन करके एक शख्स ने धमकी दी है कि अगर 10 दिनों के अंदर योगी आदित्यनाथ ने इस्तीफा नहीं दिया तो उनका हाल भी बाबा सिद्दीकी की तरह किया जाएगा। शनिवार शाम को मिले इस धमकी भरी संदेश के बाद मुंबई पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी है और धमकी देने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है।
बता दे की हाल ही में महाराष्ट्र की एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से मुंबई पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही है. बाबा सिद्दीकी की हत्या उनके बेटे के कार्यालय के बाहर ही की गई थी. आरोपी ने बाबा सिद्दीकी पर कई राउंड फायरिंग की थी, जिसके बाद गंभीर हालत में उनको अस्पताल भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. वही बाबा सिद्दीकी के मर्डर की बात धमकियों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद पप्पू यादव को भी लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है. पप्पू यादव ने इसकी शिकायत पुलिस से लेकर गृह मंत्रालय तक की है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पप्पू यादव को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन पप्पू यादव ने इसके बाद भी सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए कहा है कि उनके घर की रैकी की गई है. अभी भी उनकी जान को खतरा है. पुलिस ने किसे गिरफ्तार किया है, इस बारे में उन्हें कुछ नहीं पता है।