कांग्रेस के पूर्व विधायक सुमेश शौकीन सोमवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. कांग्रेस पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद शौकीन ने दिल्ली के ग्रामीण इलाकों की बेहतरीन के लिए अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में काम करने की इच्छा व्यक्त की है। शौकीन ने कहा दिल्ली देहात के विकास का जितना भी काम हुआ है, वह अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हुआ है और मैं इसी काम को देखते हुए आज आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहा हूं।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुमेश शौकीन का पार्टी में स्वागत किया और उन्हें दिल्ली देहात का प्रमुख नेता करार दिया. अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली देहात के बड़े नेता कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं, जिनका मैं स्वागत करता हूं. शीला दीक्षित को यह भी नहीं पता था कि दिल्ली देहात में खेती भी होती है. हमने दिल्ली देहात में स्कूल बने, एसटीपी बनाएं, सड़क बनाई. जो काम दिल्ली शहर में होता है, वही काम हमने देहात में भी कराया. सोमेश शौकीन के शामिल होने से पार्टी को बल मिलेगा।
बता दे की सुमेश शौकीन ने मटियाला विधानसभा से 2008 में कांग्रेस की टिकट पर जीत हासिल की थी. मटियाला विधानसभा से आम आदमी पार्टी का मौजूदा विधायक गुलाब सिंह है. गुलाब सिंह का टिकट इस बार कटना तय माना जा रहा है. गुलाब सिंह के साथ इलाके में कई बार मार पिटाई हो चुकी है.