हरियाणा में विधानसभा चुनाव हो रहे है. सोनीपत जिले में 3 बजे तक 45.86 प्रतिशत मतदान हुआ है. गन्नौर और राई सीट पर सबसे अधिक 50 प्रतिशत मतदान हुआ है. बताया जा रहा है कि सोनीपत सीट पर सबसे धीमा मतदान चल रहा है.
हरियाणा के सोनीपत जिले में मतदान को लेकर मारपीट की घटना भी सामने आई है. जहां निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों ने एक व्यक्ति के कांग्रेस को वोट देने को लेकर धमकी भी दी गई और मारपीट भी की गई है. पीड़ित ने इस मामले को लेकर शिकायत पुलिस में दी है.फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
तो वहीं गोहाना क्षेत्र में हरियाणा स्कूल में बने मतदान केंद्र पर कवरिंग एंजेट बदलने पर विवाद पर विवाद हुआ है. जिसको लेकर कांग्रेस के कैंडिडेट जगबीर मलिक भी पहुंचे और उनकी पुलिस के साथ बहस भी हुई .तो वहीं सोनीपत में जेवीएम स्कूल में बने मतदान केंद्र पर फर्जी वोट डालने आए युवक के साथ भी विवाद हुआ है. कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पंवार के समर्थक बीजेपी पार्षद पर फर्जी वोट डलवाने के आरोप लगाए है.