सपा को वोट ना देने पर दलित लड़की की हत्या, बीजेपी ने साधा निशाना

Share Now !!

यूपी उपचुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां मैनपुरी उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी पर पड़ा आरोप लगा है. जिसमें एक दलित लड़की की हत्या की गई है. लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि हत्या समाजवादी पार्टी से जुड़े एक शख्स ने की है. लड़की के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी ने बीजेपी को वोट डालने की बात कही थी, इसी से गुस्सा आए सपा कार्यकर्ता ने उनकी बेटी की हत्या कर दी।

इस मामले को लेकर भाजपा ने भी समाजवादी पार्टी को घेरा है। अप बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सोशल मीडिया हैंडल एक पर कहा जनपद मैनपुरी की विधानसभा करहल में सपाई प्रशांत यादव व उसके साथियों ने मिलकर एक दलित बेटी की निमर्म हत्या कर दी. हत्या सिर्फ इसलिए की गई दलित बेटी ने साइकिल पर वोट देने से मना कर दिया था. मतदान करने से पहले एक पिता की असहनीय पीड़ा आप जरूर सुने।


भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा मानवता को पुन: शर्मसार करते सपाई गुंडे ,करहल में भाजपा सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभांति एक दलित बेटी की सपाई प्रशांत यादव और उसके साथियों ने निर्मम हत्या कर दी. दलित बेटी के साथ मौत का भयंकर खेल इसलिए खेला गया क्योंकि उसने भाजपा को वोट देने की बात कही थी. प्रदेश की जनता ने उनके साथ इसी गुंडे और दबंगई की वजह से इन्हें सत्ता से कोसों दूर रखा है।

बीजेपी ने एक पर पोस्ट करते हुए कहा सपा का नारा साइकिल को नहीं देंगे वोट, तो गला देंगे घोट. करहल में दलित बेटी की सफाई ने निर्मम हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *