मुंबई में दुकान में लगी आग,3 बच्चों समेत 7 की मौत

Share Now !!

मुंबई के चेंबूर इलाके के सिद्धार्थ कॉलोनी में 3 मंजिला मकान में आग लग गई,जिससे एक ही परिवार के 3 बच्चों समेत 7 लोगों की जलकर मौत हो गई.घटना रविवार सुबह 5ः20 बजे की बताई जा रही है.मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार आग ग्राउंड फ्लोर पर बनी दुकान में लगी थी.

सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची.देखते ही देखते आग ऊपर की मंजिल तक जा पहुंची,लेकिव वहां रह रहे लोगों को रेस्क्यू नहीं किया जा सका.आग बुझने के बाद घायलों को राजवाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान पेरिस गुप्ता(7 साल),मंजू प्रेम गुप्ता (30 साल),अनीता गुप्ता (39 साल),प्रेम गुप्ता (30 साल) और नरेंद्र गुप्ता (10 साल ) के रुप में हुई है. बाकी दो लोगों की पहचान की जा रही है.

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. हालांकि मीडिया रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किटिंग के कारण लगी है. शॉर्ट सर्किट से दुकान में धमाका हुआ और आग पूरी इमारत में फैल गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मकान के अंदर जाने का एक ही रास्ता था. आग की उंची लपटें देखकर पड़ोसी अंदर फंसे परिवार का रेस्क्यू नहीं कर पाए.फायर बिग्रेड भी घर के बाहर से ही आग बुझाते रहे. आग बुझने तक वो भी अंदर नहीं जा सके. इसी वजह से परिवार को बचाया नहीं जा सका.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *