पहले पत्नी ने की आत्महत्या, ढाई घंटे में पति भी फंदे पर लटका

Share Now !!

उत्तर प्रदेश के ओरैया जिले में पत्नी की खुदकुशी के बाद पुलिस के सिपाही पति ने भी जान दे दी. दंपति की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.


खबर के अनुसार औरैया के मोहल्ला बनारसी दास में शुक्रवार सुबह 11:00 के करीब एक घर में विवाहिता को पंखे पर लटके हुए देखकर ससुरालजन उसे जिला अस्पताल में लेकर गए, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मायके और ससुराल के आरोप प्रत्यारोप के बीच दोपहर 2:30 बजे के करीब रायबरेली में तैनात महिला के सिपाही पति का शव भी फंदे पर मिलने की सूचना मिली. 3 घंटे के अंतराल में दंपति की मौत से सभी आहत है. मायके पक्ष और ससुराल के आरोपों से दंपती के बीच कलह की बात सामने आई है.

मोहल्ला बनारसी दास निवासी संतोषी शुक्रवार सुबह ससुराल में घर पर थी. इसी बीच 11:30 के बीच घर में चीख पुकार मची तो पड़ोसी भी पहुंचे. कमरे में फंदे से लटक रही संतोषी को परिजनों ने उतारा, सांसे चलती देख मोहल्ले के लोगों के सहयोग से ससुरालजन संतोषी को जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने संतोषी को मृत घोषित कर दिया.

जानकारी पर इटावा जनपद के अजीत नगर से संतोषी के मायके पक्ष के लोग पहुंचे. संतोषी के चाचा मनोज कुमार ने बताया कि संतोषी की शादी नवंबर 2023 में बनारसी दास निवासी उपेंद्र कुमार के साथ हुई थी. वर्तमान में उपेंद्र कुमार रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र में सिपाही के पद पर तैनात है. संतोषी के चाचा और अन्य मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि शादी के कुछ महीने बाद से ही पति उपेंद्र और अन्य ससुरालजन संतोषी को आए दिन किसी ने किसी बात को लेकर परेशान करते थे और इसी को लेकर कई बार समझौता हुआ था.

उपेंद्र कुमार हर बार पुलिस में होने की धमकी देता था. आरोप लगाया गया कि ससुरालजन ने संतोषी की हत्या कर उसे फंदे पर लटकाया फिर अस्पताल लेकर गए और फरार हो गए.इसी बीच 2:30 बजे के करीब रायबरेली से सूचना मिली कि उपेंद्र का कमरे में सब फंदे पर लटका मिला है. उपेंद्र के बड़े भाई सत्येंद्र ने बताया कि मामूली बातों की कलह ,दोनों की जान ले गई. यह किसने सोचा भी नहीं था. लाख प्रयास के बाद भी दोनों के बीच तालमेल नहीं बैठा और ऐसा कदम उठा बैठे.


करवा चौथ पर संतोषी अपने सिपाही पति उपेंद्र के साथ रायबरेली साथ जाने के लिए तैयार थी.त्यौहार के लिए उपेंद्र को छुट्टी ना मिलने पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया और कुछ ही पल में दोनों की मौत की वजह बन गया.बनारसी दास मोहल्ला निवासी संतोषी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने के बाद उसके पति उपेंद्र का शव रायबरेली के ऊंचाहार में फंदे पर लटका मिलने की घटना झंकझोर कर रख देने वाली है. घटना को लेकर उपेंद्र के बड़े भाई सत्येंद्र ने बताया कि वह अछल्दा में शिक्षक पद पर तैनात है.

परिवार में सबसे बड़े सत्येंद्र है, छोटा भाई उपेंद्र. ढाई माह तक पत्नी को साथ रखने के बाद एक माह पहले बनारसी दास छोड़ने आया था. वापस ड्यूटी पर जाने के दौरान दंपति के बीच झगड़ा हुआ था और मायके पक्ष के लोग भी आए थे. किसी तरह दोनों पक्षों के लोगों ने दंपति के बीच झगड़े को शांत कराया गया था. करवा चौथ पर उपेंद्र की छुट्टी ना मिलने और संतोषी के रायबरेली जाने को लेकर एक बार फिर से झगड़ा शुरू हो गया था. घर के अन्य लोग भी दोनों को समझा रहे थे.

उपेंद्र कह रहा था कि छुट्टी मिलना मुश्किल है, मामूली से बात ने ही दोनों के बीच दीवार खड़ी कर दी और संतोषी ने फंदा लगाकर जान दे दी. सत्येंद्र ने बताया कि पत्नी की मौत की सूचना भाई ने फोन पर उपेंद्र को दी थी. शायद उसी का सदमा वह बर्दाश्त नहीं कर सका. उसने भी रायबरेली में अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. बताया कि शादी को अभी 1 साल भी पूरा नहीं हुआ था. पिछले साल नवंबर में शादी हुई थी. इस 1 साल के पूरा होने से पहले ही सब बर्बाद हो गया.

सीओ सिटी ने बताया कि महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है. परिजनों के द्वारा अस्पताल ले जाने पर मौत की पुष्टि हुई है. रायबरेली के ऊंचाहार में तैनात महिला के सिपाही पति ने भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल तहरीर व साक्ष्य समेटकर सभी बिंदुओं पर जांच और कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *