दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी,मुख्यमंत्री जय भीम योजना को मिली मंजूरी

Share Now !!

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, जिसमें सीएम ने कहा है कि दिल्ली कैबिनेट ने मुख्यमंत्री जय भीम योजना के दोबारा शुरुआत को मंजूरी दे दी है. इस योजना के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग प्रकार अब युवा दोबारा अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे.

दिल्ली में मुख्यमंत्री जय भीम योजना को लेकर सीएम आतिशी और अरविंद केजरीवाल द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई है. आतिश ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने का षड्यंत्र रचकर मुख्यमंत्री जय भीम योजना को ठप कर दिया गया था, लेकिन शिक्षा के जरिए गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए अरविंद केजरीवाल के विजन के आगे सारे षड्यंत्र खत्म हो गए हैं. आज अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में दिल्ली कैबिनेट ने सीएम जय भीम योजना के दोबारा शुरुआत को मंजूरी दे दी है. इस योजना के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग प्रकार दोबारा अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा- भाजपा वालों ने दिल्ली वालों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, दिल्ली के लोगों को मैं तकलीफ में नहीं देख सकता, दिल्ली वाले मेरे परिवार का हिस्सा है, अब मैं जेल से बाहर आ गया हूं और भाजपा द्वारा रोके गए सभी कामों को हम दोबारा शुरू कर रहे हैं. इसी क्रम में दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री जय भीम योजना को दोबारा शुरू कर रही है. इस योजना के तहत दलित, एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस समाज के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी मुफ्त में करवाई जाएगी. अब गरीबों के बच्चे भी तरक्की करके देश के विकास में अपना योगदान देंगे.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में पुरानी सरकारों ने कोई काम नहीं किया था और इसलिए उन्हें एलजी से टकराना नहीं पड़ता था. मनीष सिसोदिया ने स्कूल बनाए उन्हें जेल जाना पड़ा. अगर हम भी कुछ काम ना करें तो हमें भी संघर्ष नहीं करना पड़ेगा. हमारे किसी पार्टी से दुश्मनी नहीं है. हमें व्यवस्था को ठीक करना चाहते हैं. बीजेपी वालों ने फरिश्ते योजना भी बंद कर दी थी लेकिन अब हमने इसे दोबारा चालू कर दिया है. इस योजना के तहत सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को किसी भी अस्पताल में भर्ती कराया जा सकेगा और भर्ती करने वाले से कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा. इसके साथ घायल व्यक्ति के इलाज में आया पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी. इस योजना की वजह से अब तक हम लोग 26000 से ज्यादा लोगों की जान बचा चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *