आगराः आगरा के बाह में जैतपुर रेलवे स्टेशन के पास प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस से गिरकर सीकर,राजस्थान के रहने वाले भागचंद की शादी के 24 घंटे बाद ही मौत हो गई. मृतक परिवार के साथ दुल्हन को विदाकर घर लौट रहे थे.हादसा सुबह पांच बजे हुआ है.
राजस्थान के सीकर के बेनिया बास के रहने वाले भागचंद की शादी 15 अक्टूबर को प्रयागराज की रहने वाली रुसी के साथ हुई थी, भागचंद और उसका पूरा परिवार बुधवार को प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस से दुल्हन को विदा कराकर घर लौट रहा था. मृतक के भाई ने बताया कि बुधवार देर रात इटावा स्टेशन के पास पूरा परिवार सो गया. फतेहाबाद में जब परिवार की आंख खुली तो भागचंद डिब्बे में नहीं था. ट्रेन के कई डिब्बे खंगाले गए लेकिन कोई खबर नहीं लगी. मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था. बृहस्पतिवार की सुबह पुलिस की कॉल पहुंची कि भागचंद का शव जैतपुर में मिला है. माना जा रहा है कि नींद में ट्रेन में टॉयलेट के लिए उठे भागचंद की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार जैतपुर स्टेशन के पास ट्रैक के किनारे भागचंद का शव मिला था. मोबाइल और आधार कार्ड से मृतक की पहचान की गई . पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
फेेरे लेने के 24 घंटे के बाद ही रुसी का सुहाग उजड़ गया. बताया जा रहा है कि रुसी को अभी तक पति के मौत की जानकारी नहीं दी गई है. भाई रामेश्वर ने बताया कि सूरजाराम के चार बेटों में भागचंद दूसरे नंबर का था. भाई रामेश्वर रो-रोकर कह रहा है कि वह परिवार को क्या मुंह दिखाएगा.दुल्हन की दुनिया उजड़ गई , उसे कैसे समझाएगा.