सलमान खान को धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करके पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुणे पुलिस की सूचना पर हावेरी पुलिस ने बिकाराम बिश्नोई नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसने कथित तौर पर सलमान खान के कार्यालय में धमकी भरा फोन किया था. पुलिस ने पुणे पुलिस को गिरफ्तार व्यक्ति को सौंप दिया है, जो राजस्थान का रहने वाला है और पिछले 3 महीने से से हावेरी में रह रहा था.
अधिकारियों के अनुसार मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला बिकाराम बिश्नोई एक निर्माण स्थल पर काम करता था और हावेरी के गौदर इलाके में अन्य मजदूरों के साथ एक कमरे में रह रहा था. बिकाराम बिश्नोई के ठिकाने के बारे में सूचना मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने हावेरी पुलिस को सूचित किया था, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया.
हावेरी के पुलिस अधीक्षक अंशु कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मुंबई के वर्ली इलाके में ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए एक मैसेज के रूप में सलमान खान को धमकी दी गई थी. मैसेज में बिश्नोई समाज का सदस्य का दावा होने की बात करते हुए उन्होंने मांग की थी कि अभिनेता या तो उनके मंदिर में जाकर काले हिरण की हत्या के लिए माफी मांगे या दो करोड रुपए की फिरौती दे.
धमकी भरे मैसेज में आगे भी धमकी दी गई है कि सलमान खान ने मना किया तो उसे मार दिया जाएगा. आरोपी ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया जो पहले भी अभिनेता के खिलाफ इसी तरह की धमकियों से जुड़ा हुआ था. सलमान खान जिन्हें बिश्नोई समुदाय से संबंध रखने का दावा करने वाले व्यक्ति से पहले भी धमकी मिली है, उन्होंने अभी तक घटनाक्रम पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी नहीं की है.