किच्चा सुदीप की मां का निधन,काफी समय से थी बीमार

Share Now !!

कन्नड़ अभिनेता और टेलीविजन होस्ट किच्चा सुदीप की मां सरोजा संजीव की मौत हो गई है. अभिनेता की मां ने आज आखिरी सांस ली है. संदीप की मां लंबे समय से बीमार थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार सुबह उनके निधन की खबर आई है. अभिनेता की मां 86 साल की थी. आज स्वास्थ्य में करीब 7:00 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनकी हालत में सुधार के लिए मेडिकल टीम लगातार कोशिश कर रही थी, लेकिन तमाम कोशिशें के बावजूद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका.

अभिनेता की मां के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए जेपी नगर स्थित उनके घर लाया जाएगा. जहां परिवार के सदस्य करीबी और चाहने वाले उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे. सुदीप अपनी मां की काफी करीब थे, वह अक्सर अपनी मां को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते थे. सुदीप अपने माता-पिता के तीन बच्चों में सबसे छोटे हैं. उनकी दो बड़ी बहन है. अभिनेता की मां की निधन की खबर मिलने के बाद अभिनेता के फैंस और इंडस्ट्री में शौक है. कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवकुमार ने अभिनेता की मां को श्रद्धांजलि दी है.

One thought on “किच्चा सुदीप की मां का निधन,काफी समय से थी बीमार

  1. Профессиональный сервисный центр по ремонту бытовой техники с выездом на дом.
    Мы предлагаем:ремонт крупногабаритной техники в москве
    Наши мастера оперативно устранят неисправности вашего устройства в сервисе или с выездом на дом!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *