नायब सिंह सैनी ने बनाई जलेबी, राहुल गांधी पर इशारों-इशारों में कसा तंज

Share Now !!

हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद से मातूराम हलवाई की जलेबियां काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. सियासी जानकारों से लेकर हरियाणा के लोग भी जलेबी को लेकर ट्वीट कर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी के मजे ले रहे है.

लोगों ने जलेबी को लेकर खूब मीम शेयर किए. यह जलेबी खाकर राहुल गांधी ने इसकी तारीफ क्या की, राहुल गांधी को इसकी तारीफ करना भारी पड़ गया. बीजेपी की जीत के बाद पार्टी ने इस जलेबी को केंद्र में रखकर कांग्रेस पर तंज कसा. जलेबी वाली पॉलिटिक्स में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी पीछे नहीं है.

सरकार गठन के कुछ दिनों बाद नायब सिंह सैनी ने इस दुकान पर जाकर जलेबी बनाई, जिसका स्वाद राहुल गांधी ने चुनाव के समय पर चखा था. सीएम साहब सिंह सैनी शुक्रवार को गोहाना में मशहूर हो चुकी मातूराम की दुकाननायब

बता दे कि जलेबी की कहानी हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान शुरू हुई थी. राहुल गांधी यहां सभा करने पहुंचे थे और दीपेंद्र हुड्डा ने उन्हें यहां की जलेबी खरीद कर खिलाई थी. राहुल गांधी को यह जलेबी इतनी पसंद आई कि उन्होंने अपने भाषण में इसका जिक्र किया. राहुल गांधी ने कहा अगर यह जलेबी किसी बड़े कारखाने में बने तो कई लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके साथ ही इसे अन्य जगहों पर निर्यात किया जा सकेगा. इससे अन्य लोग भी जलेबी का स्वाद ले सकेंगे. जब चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस का मजाक बना शुरू हुआ तो गोहाना की जलेबी ट्रेंड करने लगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *