देश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार आवारा या फिर पालतू कुत्तों के हमले की खबरें आती रहती है. कुत्तों के द्वारा कई बार बुजुर्ग और बच्चों पर हमला हुआ और मौत भी हुई है. अब एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक पालतू पिटबुल कुत्ते ने अपने ही मालिक के 26 साल के बेटे के चेहरा नोच डाला. पिटबुल ने बेटे के चेहरे के एक हिस्से का मांस नोच लिया.
अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बरेली के खलीलपुर में एक कॉलेज के अध्यक्ष शंकर लाल गंगवार के घर में 6 महीने पहले ही एक पिटबुल नस्ल का कुत्ता आया था. उनका बेटा आदित्य कुत्ते को टहलने के लिए घर से निकला, तभी पिटबुल कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया. उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। घटना के बाद अधिकारी ने बताया कि पिटबुल कुत्ते ने युवक पर इस तरह से हमला किया कि युवक की होठ समेत उसके चेहरे के अन्य हिस्से का मांस बाहर निकल आया।
स्थानीय निवासियों ने आदित्य की चीख सुनी तो उसे बचाने के लिए दौड़े.एक निजी अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन द्वारा युवक के चेहरे की सर्जरी की गई है. वन विभाग की टीम ने कुत्ते को पकड़ लिया है।
मालिक के बेटे पर हमला करने वाले पिटबुल कुत्ते को पशु प्रजनन केंद्र में रखा गया है. ताकि वह किसी पर हमला न करें. बताया गया है कि कुत्ता अभी शांत तो है लेकिन कर्मचारी उसके पास जाने से डर रहे हैं, क्योंकि पिटबुल नस्ल के कुत्ते काफी खूंखार स्वभाव के होते हैं और वह अपने ही मालिक पर भी हमला कर देते हैं।