महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव के बीच कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी पंजाब के अमृतसर पहुंचे थे.वहां उन्होंने स्वर्ण मंदिर में माथा ठेका और सेवा में भाग लिया ,लेकिन राहुल गांधी के दौरे को लेकर हंगामा मच गया है.
दरअसल स्वर्ण मंदिर में राहुल गांधी को वीआईपी ट्रीटमेंट देने को लेकर एक लड़की ने आपत्ति जताई है. उस लड़की का कहना है कि गुरु के दरबार में सब बराबर है, बता दे कि राहुल गांधी जब स्वर्ण मंदिर पहुंचे, उस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया.
इस दौरान राहुल गांधी ने स्वर्ण मंदिर में लोगों से मुलाकात की और माथा टेकते नजर आए. इस दौरान उन्होंने पानी पिलाने और बर्तन धोने की सेवा की. राहुल गांधी के साथ गुरजीत सिंह औजला और पूर्व डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी समेत कई नेता मौजूद थे. मंदिर परिसर में राहुल गांधी को वीआईपी ट्रीटमेंट देने को लेकर एक लड़की भड़क गई और मंदिर परिसर में हंगामा कर दिया.
लड़की का आरोप था कि राहुल गांधी को स्वर्ण मंदिर में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया. लाइन में लगे लोगों को साइड करके राहुल गांधी को आगे बढ़ाया गया और उन्हें अलग से दर्शन कराया गया.आरोप लगाने वाली लड़की ने सवाल किया कि गुरुजी के दरबार में जब सब बराबर है, तो राहुल गांधी को स्पेशल ट्रीटमेंट क्यों दिया गया. लड़की ने कहा कि राहुल गांधी अगर वीआईपी है तो स्पेशल ट्रीटमेंट गुरु घर के बाहर होगा.
लड़की ने कहा कि गुरुद्वारे के अंदर सब बराबर है. स्वर्ण मंदिर परिसर में लड़की ने जब अपना आपा खो दिया तो लोग उसे समझाने और शांत करने लगे. बावजूद इसके लड़की नहीं मानी. इस दौरान मंदिर परिसर में लड़की बार-बार एक ही लत लगाए हुई थी कि गुरु के दरबार में सब बराबर है तो राहुल गांधी की खास खिदमत क्यों की गई.