साई पल्लवी के खिलाफ सोशल मीडिया पर बवाल, #BoycottSaiPallavi की उठी मांग

Share Now !!

नितेश तिवारी की फिल्म रामायण से साई पल्लवी बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. जिसमें वह माता सीता का रोल निभाते हुए नजर आएंगी. अपनी इस फिल्म के बाद से अभिनेत्री खूब चर्चा में है. हालांकि कुछ दिनों पहले उन्होंने किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपने एक बयान के चलते सुर्खियां बटोरी है. उनका एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना कर रही है. अब भारतीय सेना पर विवादित बयान देने के बाद अभिनेत्री को सोशल मीडिया पर बायकॉट करने की मांग उठी है. एक्स पर बॉयकॉट सई पल्लवी भी ट्रेंड कर रहा है.

साई पल्लवी ने ऐसा क्या कहा कि लोग भड़क गए हैं और उनके बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं.दरअसल इंटरनेट पर 2022 के इंटरव्यू की वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें सई पल्लवी कह रही है कि पाकिस्तान में लोग सोचते हैं कि हमारी सेना एक आतंकवादी समूह है, लेकिन हमारे लिए उनकी सेना के प्रति ऐसी सोच है इसलिए नजरिया बदल जाता है, मैं हिंसा को समझ नहीं पाती हूं.

इंडियन आर्मी पर विवादित बयान देने के बाद हाल ही में सई पल्लवी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का दौरा किया था. विवादों के बीच अभिनेत्री ने पहला पोस्ट शेयर कर फिर से हलचल मचा दी. तस्वीर में उन्हें मेजर मुकुंद वरदराजन और सिपाही विक्रम सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए देखा जा सकता है. फिल्म अमरन में मेजर मुकुंद वरदाराजन के जीवन पर आधारित है, राजकुमार पेरियासामी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सई पल्लवी के अलावा शिव कार्तिकेयन है जो मेजर मुकुंद के किरदार में नजर आएंगे.

सई पल्लवी अपनी करियर ग्राफ के बहुत उचित शिखर पर पहुंच चुकी है. अभिनेत्री इन दिनों कई बड़ी बैनर तले फिल्म कर रही है, उनकी 31 अक्टूबर को तमिल फिल्म अमरन भी रिलीज होने जा रही है. साई जल्द ही अगले साल नागा चैतन्य के साथ पैन इंडिया प्रोजेक्ट थंडेल भी करने की तैयारी करेगी. हालांकि सई पल्लवी नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर के साथ मां सीता की भूमिका निभाते नजर आएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *