दिल्ली में सफाई कर्मचारियों को सैलरी के साथ मिला बोनस,अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई

Share Now !!

दिवाली से पहले दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है. दिल्ली सरकार ने कर्मचारियों की सैलरी और दिवाली बोनस को जारी कर दिया है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सफाई कर्मियों को बधाई दी है. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 18 साल से एमसीडी में किसी को समय से सैलरी नहीं मिलती थी, भाजपा के समय में 6-6 महीना में सैलरी मिला करती थी.

केजरीवाल ने आगे कहा कि 18 साल बाद किसी को समय से सैलरी मिली है. 2 साल से एमसीडी में हमारी सरकार है, अब सैलरी के लिए हड़ताल नहीं करनी पड़ती. समय से सैलरी मिलती है. दिवाली को देखते हुए 64000 सफाई कर्मचारियों को समय से पहले सैलरी और बोनस भी उनके बैंक अकाउंट में पहुंचा दिया है. दिल्ली वालों ने एक ईमानदारी वाली सरकार बनाई, उस वजह से यह सब हो पा रहा है.

पीएम द्वारा दिल्ली में आयुष्मान योजना पर दिए गए बयान पर केजरीवाल ने कहा कि मैं नहीं कह रहा हूं ,सीएजी कहती है कि आयुष्मान योजना में काफी घोटाला हुआ है. इस योजना में 5 लाख तक का इलाज मिलता है, लेकिन जब आप भर्ती होते हैं तब, दिल्ली में तो हम सारा फ्री में इलाज करते हैं. यहां पर इस योजना की जरूरत ही नहीं है. वह कहते कि दिल्ली में जो योजना चल रही है, उसको बंद करो तब आयुष्मान योजना लागू होगी.हम अपनी योजना कैसे बंद कर दे.

आरएसएस के बयान पर केजरीवाल ने कहा है कि यह तो सभी कोर्ट का भी कहना है कि दिए जलाएं, लाइट जलाएं, पटाखे नहीं जलाएं, इससे प्रदूषण होता है. पटाखे बैन करने में कोई हिंदू मुस्लिम का मामला नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *