दिल्लीः आज के समय में जान की कोई कीमत ही नहीं बची है.इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि एक जेठानी को पिज्जा नहीं मिला तो उसने अपने भाईयों को बुला कर अपनी देवरानी पर गोली चलवा दी.
पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है.जहां पिज्जा बंटवारे को लेकर देवरानी-जेठानी में कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि जेठानी ने अपने भाईयों को बुला लिया.चार भाई दोस्तों के साथ हथियार लेकर देवरानी के घर जा पहुंचे और छोटे भाई जावेद की पत्नी पर गोली चला दी, गोली जावेद की पत्नी के पेट में फंसी हुई है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जीशान कल शाम को पिज्जा लेकर घर पहुंचा था,वह पिज्जा छोटे भाई की पत्नी और बच्चों को दे रहा था. इस बात पर जीशान की पत्नी आग बबूला हो गई.गुस्से में उसने अपने भाईयों को बुला लिया. भाईयों ने आकर देवरानी पर गोली चला दी. गोली की आवाज सुनकर चारों ओर हडकंप मच गया.
आरोपियों ने भागते हुए हवा में भी फायरिंग की थी. लेकिन लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए चारों को पुलिस के हवाले कर दिया. बता दे कि यह घटना रात के 1ः30 बजे की है.