हरियाणा के सोनीपत में एक अवैध फैक्ट्री में आग लग जाने के कारण तीन लोगों की जान चली गई. यह अवैध फैक्ट्री एक पटाखा फैक्ट्री थी. जिसमें शनिवार को भीषण आग लग गई जिसमें तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. सोनीपत जिले के रिढाऊ गांव में घर के अंदर ही अवैध पटाखा फैक्ट्री का संचालन हो रहा था, जिसमें 10 से 12 लोग काम करते थे.

जानकारी के अनुसार वेद नाम के शख्स ने अपने घर के अंदर ही अवैध पटाखा फैक्ट्री चला रखी थी जिसमें 10-12 लोग काम करते थे. शनिवार को भी जब मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे तभी सुबह करीब 9:30 बजे के आसपास तेज धमाके के साथ फैक्ट्री में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा घर आग की चपेट में आ गया. फैक्ट्री में काम कर रहे तीन लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल है. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.हादसे के बाद सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

बताया जा रहा है कि पटाखा फैक्ट्री में ज्वलनशील पदार्थ होने की वजह से आग ने भीषण रूप लिया और धमाका हुआ. आग बुझाने पर पुलिस ने फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के साथ मिलकर शवों को मलबे से बाहर निकालने का काम किया और आग में झूलसे घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां पर सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है. हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टर ने सभी को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया. पुलिस के अनुसार अवैध पटाखा फैक्ट्री को घर में चलने वाला वेद फरार बताया जा रहा है.सोनीपत पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. घर में पटाखा फैक्ट्री चल रही थी, इसकी खबर आसपास के लोगों को भी नहीं थी. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
