साउथ सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री कीर्ति सुरेश शादी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.जो जल्द ही शादी के बंधन में बंधती हुई नजर आएगी।
कीर्ति ने अपना हमसफर भी चुन लिया है. अभिनेत्री ने अपने बचपन के प्यार को जीवनसाथी के तौर पर चुना है ,यह शख्स कोई और नहीं बल्कि उनके स्कूली दिनों के बॉयफ्रेंड एंथोनी थाटील है.एंटनी के साथ अभिनेत्री शादी के बंधन में बंधने जा रही है ।
एंटोनी दुबई के जाने माने बिजनेसमैन है, जो मूल रूप से कोच्चि के रहने वाले हैं. एंटनी चेन्नई में स्थित दो कंपनियों के मालिक है. एंटनी लो प्रोफाइल रखना पसंद करते हैं और लाइमलाइट से दूर रहते हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर मौजूद जरूर है. कीर्ति सुरेश, कल्याणी प्रियदर्शन, मालविका मोहनन और अनिरुद्ध रविचंद्र जैसी जानी-मानी हस्तियां उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करती है.
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कीर्ति सुरेश और एंथनी लगभग 15 सालों से रिलेशनशिप में है. दोनों के बीच प्यार तब हुआ जब अभिनेत्री हाई स्कूल में थी. बाद में कोच्चि में स्नातक की डिग्री हासिल कर ली थी. सालों की डेटिंग के बाद कीर्ति सुरेश और एंथनी 11 और 12 दिसंबर को गोवा में शादी करने का फैसला कर रहे हैं।