बॉलीवुड में एक नई जंग शुरू हो गई है. दरअसल हाल ही में आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. इसके बाद से आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा को फ्लॉप साबित किया जा रहा है तो दूसरी ओर आलिया भट्ट फिल्म को सुपरहिट करार दे रही है, जिसको लेकर एक बार फिर बॉलीवुड में नया विवाद पनप गया है. हाल ही में दिव्या खोसला कुमार ने आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था,जिसमें उन्होंने दावा किया है कि जिगरा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फेक है,सिनेमाघर खाली है और कोई भी अभिनेत्री की फिल्म देखने नहीं जा रहा है.
दिव्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जिगरा और आलिया भट्ट से संबंधित एक पोस्ट शेयर किया जिसने हर तरफ खलबली पैदा कर दी है, अब उनकी इस पोस्ट के चलते बॉलीवुड में एक नई वॉर छिड़ती नजर आ रही है.

दिव्या खोसला ने आलिया पर जिगरा की फर्जी कलेक्शन दिखाने का आरोप लगाते हुए खाली सिनेमा घर की एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा -खुद ही टिकट कराए और फर्जी कलेक्शन की घोषणा कर दीजिए. मैं जिगरा देखने के लिए सिटी ऑफ मॉल पीवीआर गई, जहां थिएटर पूरी तरह खाली था. सभी थिएटर खाली पड़े हैं. आलिया भट्ट आप में सच में बहुत जिगरा है. खुद ही टिकट खरीदी और फिर फेक कलेक्शन अनाउंस कर दिया.
दिव्या की इस पोस्ट के बाद करण जौहर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिखा लेकिन पोस्ट देखकर लगता है कि कारण का यह पोस्ट दिव्या खोसला को जवाब है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- मूर्ख को दिया गया सबसे अच्छा भाषण मौन है.

भले ही कारण ने अपने पोस्ट में दिव्या का नाम ना लिखा हो, लेकिन अभिनेत्री ने भी जवाब देने में देर नहीं लगाई. उन्होंने फिर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा-सच हमेशा मूर्खों को अपमानित करता है,एक अन्य पोस्ट में दिव्या ने लिखा-जब आप बेशर्मी से दूसरों की सही चीजें चुराने के आदी हो जाते है तो आप हमेशा मौन का आश्रय लेते हैं. तुम्हारे पास कोई आवाज नहीं होगी कोई रीढ की हड्डी नहीं होगी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आलिया की फिल्म जिगरा ने देश में पहले दिन 4.30 करोड रुपए का कलेक्शन किया हालांकि दिव्या खोसला फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन को लेकर किसी भी तरह से आश्वस्त नहीं है. अभिनेत्री को लगता है कि फिल्म के कलेक्शन के पीछे प्रोडक्शन हाउस के इशारे है जो हिंदी सिनेमा के प्रमुख फिल्म स्टूडियो में से एक माना जाता है. दिलचस्प बात तो यह है कि दिव्या की सावी फिल्म में भी आलिया की जिगरा जैसी ही जेल ब्रेक कहानी दिखाई गई थी. सावी सिनेमाघर में दो सप्ताह तक सिर्फ 7. 83 करोड रुपए ही कमा पाई थी, सिनेमाघर में चंदू चैंपियन की वजह से फिल्म को ज्यादा दर्शक नहीं मिल पाए थे.