दिल्ली की यमुना में झाग तो जिम्मेदार कौन? यूपी, पंजाब या आपकी सरकार!

Share Now !!

हर साल की तरह इस साल भी यमुना में जहरीला जाग दिखाई दे रहा है. इस झाग को लेकर अब राजनीति गर्मा गई है .कालिंदी कुंज में यमुना नदी पर जहरीला झाग बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की साजिश बताया है. भाजपा ने झाग के पीछे अरविंद केजरीवाल का भ्रष्टाचार बताया है. आम आदमी पार्टी ने भी पलटवार करते हुए पर यूपी को जिम्मेदार बताया है.
भाजपा ने झाग के पीछे अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार को बताया है. बीजेपी की ओर से शहजाद पूनावाला ने कहा है कि दिवाली के अगले दिन जब हम यमुना घाट पर होते हैं, तो हम नदी पर झाग की मोटी परत देख सकते हैं. नदी पर इस झाग के पीछे का कारण अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का भ्रष्टाचार है. अब छठ पूजा से पहले वह रासायनिक डिप्लोमेर छिड़क रहे हैं. अरविंद केजरीवाल दिल्ली को गैस चैंबर बनाने के जिम्मेदार है. हमें मास्क पहनना पड़ता है. वह यूपी को दोषी ठहराते हैं, लेकिन पंजाब में पराली जलाने के बारे में भूल जाते हैं.उन्होंने दिल्ली में प्रदूषण पर काम नहीं किया है.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भी इस मामले में अपना पक्ष रखा और कहा कि पल्ला में झाग नहीं है, वजीराबाद में झाग नहीं है, आईटीओ में झाग नहीं है, मगर कालिंदी में झाग है, क्यों? क्योंकि उत्तर प्रदेश से गंदा पानी आ रहा है,अगर वह गंदा पानी छोड़ना बंद कर देंगे तो झाग आना बंद हो जाएगा.दिल्ली में इस बार धूमधाम से छठ मनाई जानी है.

दिल्ली के पॉल्यूशन को लेकर कहा जा रहा है कि चार दिन पहले दिल्ली का एक्यूआई लेवल 350 के ऊपर गया था, हमें डर था दिवाली के बाद 400 चला जाएगा, मैं दिल्ली वालों को बधाई दूंगा कि इस बार पटाखे कम जलाए ,जिस वजह से प्रदूषण इतना नहीं बढा है, केवल 30 अंक बढा है, कुछ लोगों ने पटाखे जलाए मगर मुझे उम्मीद है कि अगले साल वह लोग भी सहयोग करेंगे. पटाखे की कालाबाजारी पर भी बात करते हुए गोपाल राय ने कहा है कि कालाबाजारी रोकने पर काफी सफलता मिली है. बीजेपी के आरोपों पर गोपाल राय ने कहा है कि अब इतने भ्रम में है, क्यों नहीं, हम क्या समझे, मैं उनसे कहूंगा कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र सिंह उन्हीं के पार्टी के है, वह जाए उनसे समझे और क्या भ्रम है वह समझाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *