फर्रुखाबाद में एक शादी समारोह में खाना बना रही महिला अचानक से गर्म घी की कढ़ाई में गिर गई. खोलते हुए घी की कढ़ाई में गिरने से महिला बुरी तरह से झुलस गई है. घायल अवस्था में महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
मामला फर्रुखाबाद के कायमगंज क्षेत्र के बुरहानपुर गांव का है. बुरहानपुर गांव में एक शादी समारोह में सत्यवती नाम की महिला खाना बना रही थी. वह प्रेम नगर की रहने वाली है. उसने बताया कि खाना बनाते समय कुछ काम के लिए उठ कर चलने लगी, इसी दौरान उसका पर फैसला और वह घी की खोलती हुई कढ़ाई में जा गिरी.
इससे पहले मथुरा के वृंदावन में भी ऐसी ही घटना घटी थी.जहां गौरी गोपाल आश्रम में भोजन वितरण के दौरान एक कर्मचारी का पैर अचानक से फिसल गया. जिस वजह से गर्म खिचड़ी का भगोना कुछ श्रद्धालुओं पर पलट गया. इस हादसे में पश्चिम बंगाल की 10 महिलाएं झुलस गई थी. घटना के तुरंत बाद आश्रम के ही एंबुलेंस से सभी महिलाओं को संयुक्त जिला अस्पताल भेजा गया. जहां दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलसी थी, जिनका इलाज आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. बता दे की गौरी गोपाल आश्रम के संचालक एवं कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य है.