कानपुर में शनिवार को डांडिया कार्यक्रम में दो युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया है . मार पिटाई सिर्फ इसलिए हुई क्योंकि दोनों युवकों पर मुस्लिम होने का शक था. जब दोनों से आधार कार्ड मांगा गया तो दोनों आधार कार्ड नहीं दिखा पाए.इसके बाद दोनों को घेर कर पीट दिया गया.
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. अभी तक दोनों युवकों की पहचान नहीं हो पाई है. शनिवार को स्वरूप नगर में गरबा का आयोजन किया गया था. इसमें आधार कार्ड और पास देखकर एंट्री दी जा रही थी. रात में अचानक एक साथ ज्यादा लोग पहुंच गए. फिर नाम पूछ-पूछ कर एंट्री दी गई. आयोजनों का कहना है कि एंट्री के वक्त दोनों युवकों ने गलत नाम बताए थे और माथे पर टीका लगवाया गया था.
कार्यक्रम के दौरान उनकी एक्टिविटी संदिग्ध दिखाई पड़ी. इसके बाद दोनों युवकों से आधार कार्ड दिखाने को कहा गया, लेकिन दोनों आनाकानी करने लगे और कहने लगे कि हम आधार कार्ड नहीं लेकर आए हैं. उनसे कुछ सवाल पूछे गए. उसका भी दोनों युवक जवाब नहीं दे पाए . बाद में पता चला कि दोनों युवक गैर समुदाय के है. इसके बाद दोनों युवकों को घेर लिया गया. लड़कों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. बाद में बजरंग दल से जुड़े हुए डांडिया आयोजन में पहुंच गए. उन्होंने आयोजन की कमेटी के लोगों को भी पहचान पत्र देखने के बाद ही एंट्री देने की हिदायत दी है .पूरी घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि डांडिया प्रोग्राम में कुछ लोगों के बीच मारपीट की घटना का वीडियो संज्ञान में आया है. इसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. अगर किसी भी व्यक्ति को कोई शिकायत है तो उसे पुलिस को या डायल 112 को सूचित करना चाहिए. किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है.