ऑनलाइन गेम की लत ने ली जान, पहले जीता, फिर गेम के साथ हार गया जिंदगी

Share Now !!

यूपीः ऑनलाइन गेम खेलने और जितने की लत ने एक बच्चे की जान ले ली. देवरिया जिले के एक छठी कक्षा के छात्र ने गेम में हारने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र का शव कमरे में साड़ी से फंदे में लटका देख परिजनों के होश उड़ गए. परिवार में इस घटना से कोहराम मचा हुआ है.

देवरिया जिले के भलुअनी थाना इलाके के पोखर भिंडा गांव में रहने वाले कक्षा 6 के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.छात्र नितिन शर्मा (15) पुत्र अंगद शर्मा का शव बंद कमरे में फंदे पर झूलता मिला.नितिन की मौत की वजह ऑनलाइन गेम खेलना बताया जा रहा है.बताया जा रहा है कि नितिन ऑनलाइन गेम में दो-ढाई लाख रुपए हार गया था, इस वजह से वह परेशान रहता था.

पोखर भिंडा गांव के रहने वाला नितिन उस दिन घर पर ही था, दादी और मां किसी काम से भलुअनी गई थी.परिजनों के अनुसार घर आकर जब दरवाजा खटखटाया गया तो नितिन ने दरवाजा नहीं खोला,और अंदर से दरवाजा बंद था.अंदर से आवाज ना आने पर जब दरवाजा तोड़ा गया तो देखा कि नितिन साड़ी से फंदा लगाकर पंखे पर लटका हुआ है.जिसे देखकर मां बेहोश हो गई और दादी का रो-रोकर बुरा हाल है.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.कक्षा 6 के छात्र नितिन शर्मा की मौत से गांव में सन्नाटा पसरा है. उसके इस कदम से सभी लोग हैरान है.

बताया जा रहा है कि नितिन को कम उम्र में मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलने का चस्का लग गया था. सितंबर के महीने में उसे करीब ₹400000 का फायदा हुआ था. लेकिन इस बार उसे काफी नुकसान हो गया, जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में चला गया था.


बताया जाता है कि नितिन के पिता अंगद शर्मा विदेश में रहते हैं, जबकि उनकी पत्नी, उनका बेटा निखिल और नितिन के साथ गांव में रहती है. हालांकि निखिल लखनऊ में रहकर पढ़ाई करता है. गांव वालों के अनुसार नितिन काफी तेज दिमाग का था. लेकिन उसे मोबाइल पर गेम खेलने का चस्का लगा हुआ था. पिछले कुछ महीनो से पढ़ाई के साथ-साथ में ऑनलाइन गेम में बिजी रहता था. लोगों का यह भी कहना है कि कम उम्र में ऑनलाइन गेम में चार लाख का फायदा होने से वह काफी उत्साहित हो गया था. लेकिन उसे क्या पता था कि इसकी मौत का कारण भी ऑनलाइन गेम ही बनेगा.

23 thoughts on “ऑनलाइन गेम की लत ने ली जान, पहले जीता, फिर गेम के साथ हार गया जिंदगी

  1. В обзорной статье вы найдете собрание важных фактов и аналитики по самым разнообразным темам. Мы рассматриваем как современные исследования, так и исторические контексты, чтобы вы могли получить полное представление о предмете. Погрузитесь в мир знаний и сделайте шаг к пониманию!
    Подробнее – https://nakroklinikatest.ru/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *