सीएम आतिशी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, दिल्ली के कल्याण के लिए मांगा सहयोग

Share Now !!

राजधानी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री सीएम आतिशी ने पीएम मोदी से मुलाकात की है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी गई है. इसके साथ ही पीएम मोदी और दिल्ली की सीएम और पीएम की मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की गई है.

बता दे कि हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद विधायक दलों की बैठक में आतिशी को दिल्ली की नई सीएम के रूप में चुना गया था.प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा माननीय प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी जी से आज मुलाकात हुई. मैं अपनी राजधानी के कल्याण और प्रगति के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच पूर्ण सहयोग की आशा करती हूं.

बता दे कि दिल्ली की सीएम बनने के बाद आतिशी ने पहली बार प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है. इसलिए उस मुलाकात को और भी अहम माना जा रहा है. हाल ही में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आए थे. जेल से बाहर आने के बाद जनता की अदालत में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने इस्तीफे की घोषणा की थी. अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था कि अगर उन पर बेईमान होने के आरोप लगाए जा रहे हैं ,तो जनता इसे गलत साबित करेगी. उन्होंने कहा कि जनता मेरी ईमानदारी का प्रमाण देगी. तभी वह सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे. अगर जनता उन्हें स्वीकार करेगी तो वह सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे. इसके बाद उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था और दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी को चुना गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *