दिल्ली में 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या आम आदमी पार्टी दिल्ली में कांग्रेस के साथ मिलकर बीजेपी को हराने के लिए चुनाव लड़ेगी, लेकिन अब सवाल का जवाब मिल गया है।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं होगा. देवेंद्र यादव ने कहा है कि अब गठबंधन की कोई गुंजाइश नहीं है, आम आदमी पार्टी दिल्ली के साथ 11 साल से अन्याय कर रही है, जिसमें भाजपा भी शामिल है।
बता दे कि देवेंद्र यादव ने कहा था कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. क्योंकि आप के साथ उसका गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के परिणाम में वोट परसेंटेज में काफी बढ़ोतरी हो जाने के बाद कार्यकर्ताओं और आम जनता में नया उत्साह है. साथ ही उन्होने यह भी कहा था कि कांग्रेस दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी, क्योंकि लोग अब बदलाव की उम्मीद कर रहे है।
प्रीत विहार में कृष्ण नगर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी की बैठक को संबोधित करते हुए देवेंद्र यादव ने कहा कि बूथ स्तर पर प्रखंड और जिला कांग्रेस कमेटी की बैठकों ने पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को एक्टिव कर दिया है. आगामी चुनाव में कांग्रेस अकेले ही मैदान में उतरेगी, क्योंकि आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए था.
बता दे कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में गठबंधन किया था. दिल्ली की सात से चार सीटों पर आम आदमी पार्टी ने और तीन सीटों पर कांग्रेस ने अपने कैंडिडेट को उतारा था, लेकिन 2019 की तरह इस बार भी सातों सीटों पर बीजेपी नहीं अपना परचम लहराया है.