भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार राजीव वर्मा की जनसभा पर हमले की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि सोनीपत के कबीरपुर एरिया में राजीव वर्मा एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे,तभी अचानक तेज रफ्तार से आई कर भीड़ में घुस गई, जिसकी वजह से चारों ओर अफरा तफरी का माहौल बन गया.

राजीव वर्मा की जनसभा में हुए इस अचानक हादसे के कारण कुछ लोग घायल भी बताई जा रहे हैं. इस हादसे में एक गर्भवती महिला को भी चोट लगी है,जिसको राजीव वर्मा मौका-ए-वारदात पर हॉस्पिटल लेकर गए इसके बाद उन्होंने आरोप लगाया है कि राजनीति में कुछ लोगों द्वारा उन पर हमला किया गया है. राजीव वर्मा का आरोप है कि यह किसी बड़ी राजनीति पार्टी का काम है. इस हमले को लेकर राजीव वर्मा ने 30 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है, जिसमें वह पूरे हादसे का खुलासा करेंगे.

Daru pi rakhi h..
भाई बच गया के नहीं .. 🤔
अच्छा……
Daru pi rakhi h