दिल्ली में एक बार फिर गोलियों की गूंज सुनाई दी है. बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है.
बदमाशों ने शख्स पर करीब 6 राउंड फायर किया. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. मृतक की पहचान अमित नाम के शख्स के रूप में हुई है. अमित लूट के मामले में तिहाड़ जेल में बंद था और अभी हाल ही में जेल से बाहर आया था. पुलिस जांच कर रही है कि यह गंगवार है या निजी दुश्मनी.
दिल्ली के वेलकम इलाके से भी बदमाशों द्वारा फायरिंग की खबर सामने आई थी. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और एक अन्य घायल है. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद तीन नाबालिक बदमाश अपनी मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर फरार हो गए. हमले में जिस शख्स की मौत हुई है, उसकी पहचान नदीम के रूप में हुई है. वही शाहनवाज नाम का एक शख्स घायल है.
जानकारी के अनुसार बदमाशों ने एक अन्य घटना को अंजाम दिया. यह घटना ज्योति नगर इलाके में स्थित न्यू करदमपुरी की गली नंबर 5 में हुई है. मौका- ए- वारदात से साथ खाली कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस ने तीनों नाबालिक बदमाशों को पकड़ लिया है. जानकारी के अनुसार इन तीनों आरोपियों में से एक आरोपी ने नदीम से ₹10000 ब्याज पर लिए थे. नदीम आरोपी पर ब्याज देने का दबाव बना रहा था. इसी के चलते तीनों ने उसकी हत्या की है.
Эта информационная заметка предлагает лаконичное и четкое освещение актуальных вопросов. Здесь вы найдете ключевые факты и основную информацию по теме, которые помогут вам сформировать собственное мнение и повысить уровень осведомленности.
Выяснить больше – https://medalkoblog.ru/