हरियाणा के सोनीपत के हरसाना कलां के खेतों में बने एक कमरे में शराब के नशे में एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया . शराब के नशे में हुई कहासुनी में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या की है. घटना की सूचना मिलती ही सोनीपत सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
जानकारी के अनुसार पानीपत के गांव जुरासी का रहने वाला भल्ला काफी समय से सोनीपत के गांव हरसाना कलां के रहने वाले सतीश के पास खेतों में मजदूरी का काम करता था. गांव गढ़ी बिंधरौली का रहने वाला एक और मजदूर उसके साथ मजदूरी करने लगा और दोनों में काफी गहरी दोस्ती हो गई. सोमवार रात दोनों ने पहले तो खेत में बने कमरे में जमकर शराब पी. उसके बाद दोनों की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद दोस्त ने गला काटकर भल्ला को घाट उतार दिया और सतीश को वारदात की सूचना देकर मौके से फरार हो गया. वारदात की सूचना मिलती सोनीपत सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गई.
सोनीपत सदर थाना पुलिस की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाकर सबको कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भिजवा दिया और हत्यारे दोस्त गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीम में लगातार छापेमारी में जुट गई. वारदात की सूचना देते हुए सदर थाना प्रभारी उमेश कुमार ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि गांव हरसाना कलां के खेतों में भल्ला निवासी जुरासी की उसके साथी मजदूर ने हत्या की है. दोनों ने रात शराब पी थी. जिस शख्स ने इस वारदात को अंजाम दिया है उसने इस बात की जानकारी खेत मालिक को भी बताया. उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.