उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर हल-चल तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद में तीन अधिकारियों के ट्रांसफर की मांग की है. इस संबंध में समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को विज्ञापन सौंपा है. समाजवादी पार्टी ने तीन अधिकारियों के ट्रांसफर की मांग करते हुए कहा कि पार्टी ने जिले की कुंदरकी की विधानसभा सीट पर उपचुनाव को बिना किसी भय के स्वतंत्रता और निष्पक्ष तरीके से करने के लिए तीन अधिकारियों के ट्रांसफर की मांग की है.समाजवादी पार्टी ने एक बयान में कहा है कि जिन तीन अधिकारियों पर आरोप लगे हैं. उनमें संभाग्य आयुक्त अंजनेय कुमार सिंह, कुंदरकी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सेहरावत और जिला आपूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह शामिल है.
समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख श्याम लाल पाल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के अनुसार सिक्किम काडर के अधिकारी अंजेन्य कुमार सिंह 9 साल 8 महीने से अधिक समय से उत्तर प्रदेश में प्रतिनियुक्ति पर है. जिसमें मुरादाबाद संभाग में उनका कार्यकाल 5 वर्ष 8 महीने से अधिक का है. पार्टी ने दावा किया है कि संभागीय आयोग पर पिछले चुनाव के दौरान भी चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लग चुका है,जिसके बाद उनके ट्रांसफर की मांग की गई थी. पार्टी ने कहा कि अगर अंजेन्य सिंह अपने पद पर बने रहते हैं तो कुंदरकी में उप चुनाव स्वतंत्र रूप से नहीं होंगे.
इसके अलावा ज्ञापन में समाजवादी पार्टी ने प्रदीप सहरावत पर नगर पंचायत, सदस्यों, ग्राम प्रधानों, जन प्रतिनिधियों को कुंदरकी के थाने में बुलाकर बीजेपी के पक्ष में वोट न देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है. सपा ने पुलिस अधिकारी पर भाजपा के खिलाफ लोगों को मतदान से दो दिन पहले विधानसभा क्षेत्र छोड़ने के लिए के भी आरोप लगे है. ज्ञापन में आगे तीसरे अधिकारी का जिक्र करते हुए कहा गया है कि आपूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह पर 20,000 ट्रक मालिकों सहित राशन डीलरों को भाजपा के पक्ष में प्रचार करने और वोट देने के लिए धमकाने का आरोप लगा है. ज्ञापन में सपा नेता के. के. श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र सिंह और राधेश्याम सिंह ने भी हस्ताक्षर किए हैं.
buy amoxil pills for sale – https://combamoxi.com/ order amoxil online cheap
cheap amoxil pills – comba moxi amoxicillin cheap
buy diflucan 100mg online cheap – click diflucan 100mg over the counter
oral fluconazole – https://gpdifluca.com/# diflucan 200mg pills
lexapro brand – https://escitapro.com/# buy lexapro for sale
buy cenforce 50mg pill – buy cheap cenforce cenforce order online
brand cenforce – https://cenforcers.com/ purchase cenforce without prescription