मामी-भांजे का था प्रेम-प्रसंग, मामा को मौत के घाट उतार किया रास्ता साफ

Share Now !!

हरियाणा के करनाल में प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी और भांजे ने मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. आरोपियों ने इस वारदात का खुलासा खुद किया है कि मृतक संजीत कुमार ने उन्हें आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसके बाद पत्नी सविता ने मृतक संजीत की टांगे दबाई और भांजे अमित ने छाती पर बैठकर गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया.

पूरी वारदात के बाद शातिर पत्नी ने पुलिस को सूचना दी कि उसका पति लापता हो गया है. सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स की मदद से पहले पुलिस ने शव को घर से ही कुछ दूरी से बरामद किया और फिर शक के आधार पर पत्नी और भांजे को हिरासत में ले लिया.

पूछताछ के दौरान दोनों ने प्रेम प्रसंग के साथ अपना जुर्म कबूल किया है जिसके बाद गगसीना में चौकीदार संजीत की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी को डिमांड के बाद जेल भेज दिया ,तो वहीं आरोपी भांजे को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

जांच टीम के कार्यवाहक इंचार्ज मनोज ने बताया कि आरोपी अमित और उसकी मामी सविता का पिछले डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. संजीत गांव में रात को बजरी प्लांट पर चौकीदारी की नौकरी करता था. आरोपी अमित ने रिमांड के दौरान बताया कि 3 अक्टूबर की रात को करीब 9:00 बजे उसका मामा संजीत खाना खाकर बजरी प्लांट में चला गया था. इसी का फायदा उठाकर वह अपनी मामी के पास आ गया. रात को 11:00 बजे प्लांट में लेबरों के बीच झगड़ा हो गया तो संजीत उन्हें छुड़वाने लगा. इस दौरान उसके हाथ पर चोट लगी.उसकी शर्ट भी फट गई.इसी दौरान संजीत वापस घर गया तो उसने देखा उसका भांजा उसकी पत्नी आपत्तिजनक अवस्था में थे.

पत्नी और भांजे को साथ देख जब संजीत भड़क गया तो आरोपी अमित अपने मामा की छाती पर बैठ गया और उसकी पत्नी सविता ने संजीत की टांगे दबा दी. इसके बाद अमित ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी और अगले दिन सुबह 8:00 बजे एक पाली में बांधकर शव को खेतों में बने कुएं के अंदर फेंक दिया.

करनाल पुलिस कीटीम के कार्यवाहक इंचार्ज मनोज ने बताया कि 8 अक्टूबर की रात को मृतक संजीत के भांजे अमित निवासी लाखू बवाना गन्नौर जिला सोनीपत को करनाल की कैथल नहर पुल विश्वकर्मा चौक से गिरफ्तार किया गया है. जिसको बुधवार को अदालत में पेश कर चार दिन की डिमांड पर लिया गया है.रिमांड के दौरान आरोपी ने अपनी मामी के साथ मिलकर अपने मां की हत्या को अंजाम देने की वारदात को कबूल किया है. इसके बाद गुरुवार को मृतक की पत्नी सविता को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके एक दिन की डिमांड पर लिया गया. वारदात में इस्तेमाल सभी चीजों को बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों से वारदात के समय इस्तेमाल किए गए कपड़े मोबाइल फोन और चुन्नी को बरामद कर लिया है.

प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की तो हत्या कर दी और खुद जेल चली गई. ऐसे में अब तीन मासूम बच्चों का भविष्य संकट में आ गया है. जिसमें छोटे बच्चों की उम्र 2 साल,बीच वाले बच्चे की उम्र 4 साल और तीसरे बड़े बेटे की उम्र 6 साल है .अब तीनों बच्चों का भविष्य संकट में है.

जांच अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि आरोपी अमित की उम्र 20 साल, मृतक संजीत की पत्नी की उम्र 30 साल है. दोनों की उम्र में 10 साल का अंतर है. आरोपी महिला को रिमांड के बाद जिला जेल भेज दिया गया है. जबकि आरोपी अमित का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा.

111 thoughts on “मामी-भांजे का था प्रेम-प्रसंग, मामा को मौत के घाट उतार किया रास्ता साफ

  1. В этом информативном тексте представлены захватывающие события и факты, которые заставят вас задуматься. Мы обращаем внимание на важные моменты, которые часто остаются незамеченными, и предлагаем новые перспективы на привычные вещи. Подготовьтесь к тому, чтобы быть поглощенным увлекательными рассказами!
    Ознакомиться с деталями – https://medalkoblog.ru/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *