सीएम योगी को लिखा खून से पत्र, मंदिर में बनी मजारों से परेशान है पंडित जी

Share Now !!

यूपी के मथुरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां मथुरा के हिंदूवादी नेता पंडित दिनेश शर्मा ने मां दुर्गा के मंदिर में बनी मजार के चलते पूजा न होने पर लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूजा का अधिकार मांगा है. पंडित दिनेश शर्मा ने सीएम दरबार में खून से लिखा हुआ पत्र पेश किया है.

हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने लखनऊ पहुंचकर पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नौझील स्थित दुर्गा मां मंदिर में पूजा अर्चना करने की गुहार लगाई दिनेश शर्मा ने कहा कि संपूर्ण मंदिर परिसर के एक भी हिस्से में अगर इस्लामी पद्धति से निर्माण हुआ हो या ऐसा दिखे तो वह अपना दावा छोड़ देंगे.

दिनेश शर्मा ने मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुरातत्व सर्व विभाग को आदेशित करें. अगर पूरे परिसर में मंदिर एवं मूर्तियों के अवशेष ना मिले तो वह हर सजा भुगतने को तैयार है. मां भगवती दुर्गा को जगत जननी कहा जाता है. नवरात्रि उनका विशेष पर्व होता है. हमें अनुमति मिलनी चाहिए थी. हम दुखी मन से लखनऊ में राजनेताओं से गुहार लगाने आए हैं.

उन्होंने कहा कि करोड़ों लोगों की आस्था को देखते हुए मंदिर हमें मिलना चाहिए.उनके साथ आध्यात्मिक गुरु स्वामी ज्ञान सागर महाराज जी मौजूद रहे. उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने का प्रयास किया .मुख्यमंत्री को हमारी बात सुनाई होगी. हम उनसे न्याय की गुहार लगाने आए हैं. आशा है वह हमारी बात अवश्य सुनेंगे, क्योंकि भारतवर्ष में हिंदुत्व का वह प्रमुख चेहरा है।


दिनेश शर्मा ने कहा कि मथुरा नौझील स्थित दुर्गा मां मंदिर में स्थिति बहुत खराब है.मंदिर की मूर्ति को गायब कर दिया गया है. मंदिर के सामने तीन-तीन मजरे बना दी गई है. मंदिर में जो 16 खंबे है, उनमें स्थित देवी देवताओं की मूर्तियों को भी छिन्न-भिन्न कर दिया गया है, इसलिए हम अपने सीएम योगी के लिए खून से पत्र लिखकर लाए हैं. सीएम योगी से मिलने का समय लिया है. जैसे ही उनसे मुलाकात होगी, हमसे इस बारे में अवगत कराएंगे. हमारा निवेदन है कि से किसी भी तरह की जांच कर ले, यह मंदिर ही निकलेगा. आरोप सही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

One thought on “सीएम योगी को लिखा खून से पत्र, मंदिर में बनी मजारों से परेशान है पंडित जी

  1. В этом информативном обзоре собраны самые интересные статистические данные и факты, которые помогут лучше понять текущие тренды. Мы представим вам цифры и графики, которые иллюстрируют, как развиваются различные сферы жизни. Эта информация станет отличной основой для глубокого анализа и принятия обоснованных решений.
    Разобраться лучше – https://vyvod-iz-zapoya-1.ru/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *