दिवाली के जश्न में करोड़ों की शराब पी गए गौतमबुद्ध नगरवासी,आंकड़ों ने किया हैरान

Share Now !!

उत्तर प्रदेश का गौतम बुद्ध नगर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. दिवाली का त्यौहार बीत चुका है. इस दिवाली के दौरान गौतम बुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री ने सभी को हैरान कर दिया है. पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25% बढ़ोतरी हुई है. यानी की दिवाली के दौरान गौतम बुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में खूब झूमे है.

दिवाली के जश्न के बीच गौतम बुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड रुपए की शराब गटक गए. पिछले साल की तुलना में 25% अधिक है. आबकारी विभाग ने यह जानकारी दी है. अधिकारी ने बताया है कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड रुपए शराब पर खर्च के जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ का था.

जिलाधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली वाली पर 29 अक्टूबर से लेकर 1 नवंबर के बीच 25 करोड रुपए की अंग्रेजी देसी, शराब और बीयर की बिक्री हुई है. जबकि पिछले साल दिवाली की अवधि में 18 करोड रुपए की शराब की थी. पिछले साल अक्टूबर में 204 करोड रुपए की शराबी पी थी,जबकी इस साल 250 करोड रुपए की बिकी है. सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में शराब की करीब 564 दुकानें है. जिनमें विदेशी शराब, देशी शराब, मॉडल दुकान और बीयर की दुकान शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *