सलमान खान को लॉरेंस गैंग से मिल रही धमकियों के बीच सिंगर मिका सिंह ने सलमान खान को सपोर्ट किया है.एक लाइव शो के दौरान उन्होंने सलमान के लिए कुछ लाइंस डेडिकेट की है. उन्होंने कहा-भाई मैं भाई, तू फिक्र ना कर, अपुन को बता दे कभी हो गई फंटर.
एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान के साथ मीका सिंह बहुत स्ट्रांग बॉन्ड शेयर करते हैं. मीका सिंह ने अभिनेता की फिल्मों में कई गानों को अपनी आवाज दी है. इस लिस्ट में जुम्मे की रात,आज की पार्टी, 440 वोल्ट जैसे गाने शामिल है.
लॉरेंस गैंग से सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही है. कुछ समय पहले उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में फायरिंग भी की गई थी. हालांकि एक्टर के करीबी और एनसीपी अजीत गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में 12 अक्टूबर की रात गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
लॉरेंस गैंग चाहता है कि काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान राजस्थान के बिश्नोई समाज से माफी मांग ले. काला हिरण शिकार केस अक्टूबर 1998 में राजस्थान के जोधपुर में हुआ था. तब वहां फिल्म-हम साथ-साथ है,की शूटिंग चल रही थी.