सोनीपतः हरियाणा के सोनीपत में एक बच्चे ने कोल्ड ड्रिंक समझकर तेजाब पी लिया,जिसके बाद उसकी मौत हो गई .बताया जा रहा है की अष्टमी पर्व पर पड़ोस में खाना खाने गया बच्चा बोतल में रखे तेजाब को कोल्ड ड्रिंक समझ कर पी गया, जब तक उसके माता-पिता उसे अस्पताल लेकर गए डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोप है कि उनकी वजह से ही बच्चे की जान गई है. कुंडली थाना पुलिस छानबीन में लगी हुई है.

बरोटा पुलिस चौकी में शिकायत दी गई थी कि यूपी के लखीमपुर खीरी निवासी हरपाल ने बताया कि वह फिलहाल सोनीपत के गांव सफियाबाद में अपने परिवार के साथ रहता है. वह और उसकी पत्नी दोनों की प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी है. 11 अक्टूबर महा अष्टमी पर्व पर बच्चे पड़ोस में किराए के मकान में रहने वाले महेंद्र और नीलम के कमरे पर खाना खाने के लिए गए थे. उसने बताया कि इस दौरान उसकी पत्नी के साथ वह फैक्ट्री चला गया .इस बीच उनको सूचना मिली कि उनके बेटे प्रिंस की तबीयत खराब है. जब वह घर आया और महेंद्र से बात की, तो उसने बताया कि उसके बेटे को नरेला के अस्पताल लेकर जाया गया है. इसके बाद जब वह नरेला के सरकारी अस्पताल पहुंचा तो वहां उसके बेटे की खबर नहीं मिली. शाम को 6:30 बजे पता चला कि महेंद्र और नीलम उसके बेटे प्रिंस को कमरे पर छोड़ गए हैं.
उसने बताया कि मैं अपनी पत्नी के साथ जब कमरे पर पहुंचा तो उसके बेटे प्रिंस ने बताया कि उसके पेट में दर्द हो रहा है. जब अपने बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचा तो वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इस बीच उसे पता चला कि महेंद्र व नीलम ने पानी के जग के पास ठंडे की बोतल में तेजाब रखा हुआ था. उसके बेटे प्रिंस ने बोतल में रखे तेजाब को ठंडा समझ कर पी लिया और उसके लड़के की मौत हो गई. उसने बताया कि उसके बेटे की मौत पड़ोस में रहने वाले महेंद्र और उसकी पत्नी नीलम की लापरवाही की वजह से हुई है. उन्होंने तेजाब रखकर लापरवाही की और उसके बेटे ने ठंडा समझकर पी लिया. बरोटा पुलिस चौकी के आईओ रविंद्र ने बताया कि पुलिस ने हरपाल की शिकायत पर महेंद्र और नीलम के खिलाफ धारा 106 बीएनएस के तहत थाना कुंडली में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है