हरियाणा के यमुनानगर में चोरों ने पुलिस इंस्पेक्टर की मां को मौत के घाट उतार दिया और घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
इस घटना को लेकर कानून पर सवाल खड़े हो गए हैं कि जब पुलिस का परिवार ही सुरक्षित नहीं,तो आम जनता कैसे सुरक्षित होगी. दिनदहाड़े चोर पुलिस इंस्पेक्टर के घर में घुसे, मां की हत्या कर चोरी करके फरार हो गए. इस दौरान सीसीटीवी कैमरे में भी कुछ खास नहीं मिला है.
डीएसपी और एसपी ने टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की है. आशंका जताई जा रही है कि पहले बदमाशों ने पुलिस इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की मां राजबाला की गला घोटकर हत्या की. उसके बाद घर में लूटपाट की है. निर्मल सिंह जिले से बाहर पोस्टेड है और वारदात के समय उनकी मां घर पर अकेली थी.
दोपहर करीब 1:00 बजे इंस्पेक्टर की पत्नी घर से निकली थी.जानकारी के अनुसार उन्हें अपनी बुटीक के बाद बैंक में कोई काम था. फिर वापसी पर अपनी सास के लिए दवाइयां लानी थी, लेकिन जब वह घर पहुंची तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. घर का सामान बिखरा हुआ था और राजबाला मृत पड़ी थी.
इससे साफ है कि चोरों को पहले से पता था कि पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी कब तक वापस लौटेगी, इसी वजह से उन्होंने सटीक समय पर घर में चोरी की है.
वारदात की खबर मिलते ही एसपी यमुनानगर और डीएसपी राजेश अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. डॉग स्क्वॉड के जरिए इलाके में जांच शुरू की. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की तस्वीर सामने नहीं आई. ऐसा अंदेशा है कि बदमाश घर के पीछे के रास्ते से अंदर घुसे होंगे.
amoxicillin order online – comba moxi amoxil usa
buy amoxicillin sale – combamoxi.com buy generic amoxicillin
order diflucan 200mg generic – click order fluconazole online
buy forcan without prescription – on this site diflucan over the counter
buy lexapro 20mg pills – https://escitapro.com/# lexapro pill
buy generic cenforce over the counter – https://cenforcers.com/ cenforce drug
buy cenforce 100mg pills – cenforce rs buy cenforce 100mg pill