बीजेपी के कहने पर सीएम आतिशी का सामान हुआ बाहर, LG ने सीएम हाउस हुआ सील

Share Now !!

दिल्ली में एक नई विवाद नहीं जन्म ले लिया है. अवैध इस्तेमाल के आरोप में मुख्यमंत्री के सरकारी आवास को सील कर दिया गया है. पीडब्ल्यूडी ने यह कार्रवाई की है. इस बीच इस मामले पर मुख्यमंत्री ऑफिस की ओर से एक बयान सामने आया है. सीएमओ ने कहा है कि देश के इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री आवास खाली कराया गया है. बीजेपी के इशारे पर एलजी ने सीएम आतिशी का सामान सीएम हाउस से बाहर निकाला है.

सीएमओ ने कहा कि एलजी की तरफ से भाजपा के किसी बड़े नेता को सीएम आवास आवंटित करने की तैयारी चल रही है. 27 साल से दिल्ली में वनवास काट रही भाजपा अब सीएम आवास पर कब्जा करना चाहती है.अवैध इस्तेमाल के आरोप में मुख्यमंत्री के सरकारी आवास को पीडब्ल्यूडी ने सील कर दिया है. पीडब्ल्यूडी ने 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास को सील किया है. इसके गेट पर डबल लॉक लगा दिया गया है.

बता दे की हाल ही में केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद इस सरकारी आवास को खाली किया था. आतिशी सीएम बनने के बाद इसमें शिफ्ट हुई थी. आवास को खाली करने और हैंडोवर को लेकर विवाद है. जिसके बाद पीडब्ल्यूडी ने कार्रवाई की है.

आवास सील होने के बाद दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बयान सामने आया है. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल आखिर आपके पाप का घड़ा भर ही गया. आखिर आपका भ्रष्टाचारी शीश महल सील हो ही गया. आज सुबह ही भारतीय जनता पार्टी ने मांग की थी कि वह भ्रष्टाचारियों शीश महल जिसका सैक्शन प्लान पास नहीं हुआ, जिसका कंप्लीशन सर्टिफिकेट नहीं मिला. उसमें आखिरकार आप कैसे रह रहे थे. आप रह रहे थे लेकिन कैसे आप चोर दरवाजे से खड़ाऊ मुख्यमंत्री को घुसाना चाहते थे. उस बंगले के अंदर आखिर कौन से राज दफन है, जो नियमों का उल्लंघन कर बिना सरकारी विभाग को चाबी दिए घुसने का प्रयास कर रहे थे. सारी दिल्ली जानती है कि बांग्ला आपके कब्जे में था.

5 thoughts on “बीजेपी के कहने पर सीएम आतिशी का सामान हुआ बाहर, LG ने सीएम हाउस हुआ सील

  1. В этой статье собраны факты, которые освещают целый ряд важных вопросов. Мы стремимся предложить читателям четкую, достоверную информацию, которая поможет сформировать собственное мнение и лучше понять сложные аспекты рассматриваемой темы.
    Подробнее тут – https://vyvod-iz-zapoya-1.ru/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *