दिल्ली में धमाके से दहशत,खौफ़ में मनाए जाएंगे त्यौहार

Share Now !!

दिल्ली में रविवार की सुबह सीआरपीएफ स्कूल के बाहर धमाका हुआ है.धमाके के बाद चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि पुलिस ने धमाके के बाद साजिश से इनकार नहीं किया है. दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और बड़े बाजारों में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. दिवाली को लेकर अभी बाजार में भीड़भाड चल रही है, ऐसे में ऐसी साजिश ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है.

सीआरपीएफ स्कूल के आसपास कई किलोमीटर में मौजूद मोबाइल टावर पर कल रात से लेकर आज सुबह 9:00 बजे तक कितने फोन कॉल हुए, इसका उत्तर खंगाला जा रहा है. इसके अलावा पूरे इलाके का डंप डाटा लिया जाएगा, जिससे यह पता चलेगा कि आखिरकार कल से लेकर सुबह ब्लास्ट होने तक कितने फोन एक्टिव थे, उनसे भी एक्टिव फोन के बारे में जानकारी जुट जाएगी. इसके साथ ही धमाके वाली जगह पर यहां वहां बिखरे सफेद पाउडर की जांच की जा रही है.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि ब्लास्ट होने के बाद जांच जारी है. एफएसएल स्पेशल सेल पूरी टीम में मौके पर मौजूद है और आगे की जांच की जा रही है. कुछ दुकानों के कांच के शीशे टूटे हैं, फिलहाल कोई घायल नहीं हुआ है. सूत्रों के मुताबिक धमाके में इस्तेमाल कच्चा बम हो सकता है. जानकारी के मुताबिक कुछ तारनुमा चीज बरामद हुई है. फिलहाल पूरे इलाके की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *