आज के कलयुग में एक ऐसी खबर सामने आई है,जिसने हर किसी को दहला दिया है. मामला यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से सामने आया है. जहां एक तांत्रिक की सलाह पर अपनी ही एक महीने की बच्ची की बलि देने के आरोप में पुलिस ने एक दंपति को गिरफ्तार किया है. अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य बंसल ने गुरुवार को बताया कि गोपाल कश्यप और उनकी पत्नी ममता को बुधवार रात भोपा थाना क्षेत्र के बेल्दा गांव में अपनी ही बच्ची की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ के दौरान दोनों ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए अपनी बच्ची की हत्या का जुर्म कबूल किया है.

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ममता काफी समय से बीमार थी और एक तांत्रिक ने सलाह दी थी कि अगर बीमारियों से छुटकारा पाना है, तो अपनी ही एक माह की बच्ची की बलि देनी होगी. इस पर दंपती ने बच्ची की बलि देकर उसका शव जंगल में छुपा दिया था. दंपति मंगलवार को बच्ची को जंगल में ले गए, वहां तांत्रिक ने तंत्र क्रिया के बाद बच्ची की बली दे दी और लाश को जंगल में फेक वापस लौट आए।
पड़ोसी से खुला पूरा मामला
यह मामला तब सामने आए जब पड़ोसी ने बच्ची के लापता होने पर शक जताते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी थी. बुधवार सुबह ग्रामीणों ने बच्ची को गोपाल के घर पर नहीं देखा तो उन्होंने उसके बारे में पूछा. संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उन्हें शक हुआ. बुधवार को दिनभर इस बात की चर्चा होती रही और शाम होते-होते मामले की सूचना पुलिस तक पहुंच गई. डॉग स्क्वायड और फील्ड यूनिट के साथ भारी पुलिस बल और अधिकारियों ने बच्ची की तलाश पूरी रात जंगल में की. लेकिन बच्ची का कोई आता पता नहीं चल सका. हालांकि जिस स्थान पर तांत्रिक क्रिया की गई थी, वहां आसपास में ही बच्ची के कपड़े जरूर मिले हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि दंपति के बयान के आधार पर बच्ची के शव की तलाश की जा रही है. साथ ही हरेंद्र नामक उस तांत्रिक को भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है, जिसने उन्हें बीमारी के इलाज के लिए बच्ची की हत्या करने की सलाह दी थी.