इन दिनों बॉलीवुड में काफी तनाव चल रहा है. सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी और बाब सिद्दीकी की मौत के बाद से सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. अब बॉलीवुड से एक और सिंगर को जान से मारने की धमकी मिली है.
बॉलीवुड में इन दोनों लॉरेंस बिश्नोई गैंगस्टर की निशानी पर है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब सलमान खान के नाम के साथ-साथ मुनव्वर फारूकी का भी नाम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में आ गया है. बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति सिंगर रोहनप्रीत सिंह को भी वीडियो जारी कर धमकी दी गई है.
लेकिन यह धमकी नेहा कक्कड़ को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने नहीं बल्कि बाबा बुड्ढा दल के निहंग मान सिंह अकाली ने दी है. उन्होंने एक वीडियो जारी करिए चेतावनी दी है कि नेहा अपने पति को पर्दे में रखें और लोगों के सामने आपत्तिजनक हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
उन्होंने पंजाबियों का बेडा गर्ग करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर गलत कंटेंट डालने वालों को पहले प्यार से समझाया जाएगा. इसके बाद दूसरी बार उन्हें सबक सिखाया जाएगा. इसके लिए चाहे जेल ही क्यों न जाना पड़े और वो किसी भी तरह से समाज में गंदगी नहीं फैलने देंगे.

सोशल मीडिया पर जारी इस वीडियो में निहंग मान ने कहा है कि अब बारी बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कर की है. नेहा कक्कड़ तक हमारा संदेश पहुंचा देना कि वह अपने पति को पर्दे में रखें. तुम लोगों ने पंजाब का बेडा गर्क कर दिया है. कुछ थोड़ी बहुत शर्म कर लो ,तुम लोग क्या चीज लेकर बैठे हो, हमने माना कि तुम लोग फिल्म स्टार हो और अच्छे सिंगर हो, तो आप कोई अच्छा काम कर लो और सोच भी अपनी अच्छी रखो.आप लोगों को अपने बच्चों को क्या परोस रहे हो. इस वीडियो में उन्होंने आगे कहा है कि इस वक्त पंजाब में नशे और अभद्रता के दो दरिया बह रहे है. अभद्रता परोसने वाले कोई और नहीं बल्कि हमारे खुद के सरदार भाई है, मगर वह लोग असली सरदार नहीं बल्कि वह इधर-उधर से आकर सरदार बने हैं, जिन्हें पुस्तैनी सरदारी मिली है, वह इसकी इज्जत करते हैं. मुझे लाहौर का दरवाजा कहते हैं. कई लोग हमारी रडार पर है हम देख रहे हैं कि उन्हें जो सोशल मीडिया पर गलत कंटेंट डालते है. सभी की तरफ हमारा ध्यान है. सबको एक बार प्यार से समझाया जाएगा दूसरी बार सबक सिखाया जाएगा.
अकाली मानसिंह अकाली पांचवे तख्त के सिंह बाबा बुड्ढा दल 96 करोड़ी से संबंध रखते हैं. बताया जाता है कि लोगों की मदद और सोशल मीडिया पर जो सिख लोग अभद्रता और अश्लीलता फैलाते है उनके खिलाफ आवाज उठाने के लिए मशहूर है. यह भी बता दे कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मान सिंह अकाली ने अपना नंबर तक जारी किया हुआ है.